कान पकने पर काम आएंगे ये 5 घरेलू उपचार, इंफेक्शन का खतरा होगा कम

कान पकने के स्थिति में आप कुछ घरेलू नुस्खों से अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
कान पकने पर काम आएंगे ये 5 घरेलू उपचार, इंफेक्शन का खतरा होगा कम


कान पकना एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कान से काफी ज्यादा डिस्चार्ज होने लगता है। आमतौर पर यह समस्या संक्रमण की वजह से होता है। जब कान से पस या फिर खून निकलने लगता है, तो इसे सामान्य भाषा में कान पकना कहते हैं। यह समस्या आमतौर पर बैक्टीरिया या वायरस संक्रमण (एक्यूट ओटिटिस मीडिया) की वजह से होता है। कान के ऊपरी हिस्से से पस निकलने की समस्या आमतौर पर कान में किसी तरह का चोट लगना, कान जहां छिदा हुआ हो, वहां पर संक्रमण फैलना इत्यादि कारणों से होता है। इस परेशानी से राहत पाने के लिए हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। आज हम आपके साथ में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे शेयर करेंगे, जिससे आप कान पकने की परेशानी को कुछ ही दूर में दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कान पकने पर अपनाने वाले दादी-नानी के नुस्खे - 

1. ओस की बूंदें 

जहां पर आपका कान छिदा हुआ है, अगर वहां पर कान से पस निकलने लगे तो इस स्थान पर ओस की कुछ बूंदे डालें। रोजाना कुछ दिनों तक प्रभावित हिस्से पर ओस की बूंदे डालने से पस निकने की परेशानी दूर होती है। साथ ही इससे आपको दर्द से भी आराम मिलता है। यह नुस्खा काफी लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। शायद आप में से भी कई लोगों द्वारा इस नुस्खे को अपनाया गया हो। 

इसे भी पढ़ें - बेहतर सुनने की क्षमता के लिए अपने कान का रखें विशेष ध्यान, डाइट में अपनाएं ये 6 चीजें

2. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर कान के संक्रमण का इलाज करने में मदद हो सकता है क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड होता है, जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गर्म पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इसे ड्रॉपर की मदद से अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपको काफी आराम महसूस हो सकता है।

3. तेल पकाकर डालें

कान पकने पर आप प्रभावित स्थान पर तेल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं। इसके लिए तेल को हल्का सा गर्म कर लें। अब इस तेल को अपने प्रभावित हिस्से पर डालें। इससे कान में होने वाले दर्द से आराम मिलेगा। साथ ही यह पस निकलने की परेशानी को कम कर सकता है। 

4. लहसुन का तेल

संक्रमण की वजह से अगर आपके कान पक रहे हैं, तो आप इस प्रभावित हिस्से पर लहसुन की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। लहसुन में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं, तो कान पकने की परेशानी को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही यह बैक्टीरिया या वायरस को नष्ट करने में असरदार हो सकता है। इसके लिए लहसुन के तेल को अपने प्रभावित हिस्से पर जालें। लहसुन का तेल तैयार करने के लिए ऑलिव ऑयल में लहसुन की कुछ कलियों को डालकर अच्छे से गर्म करें। अब इसे ठंडा होने दें। जब तेल हल्का सा (सहने योग्य) ठंडा हो जाए, तो इसे प्रभावित हिस्से पर डालें। 

5. अदरक का इस्तेमाल

कान पकने पर आप अदरक के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो कान में आने वाले पस की परेशानी को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल आप सीधे तौर पर नहीं  कर सकते हैं। इसको किसी वाहक तेल में मिक्स करके अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 

इसे भी पढ़ें - ये हैं कान की देखभाल के 5 जरूरी टिप्स, नजरअंदाज करने से सुनने की क्षमता पर पड़ सकता है असर

कान पकने की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि इन नुस्खों को आजमाने से पहले डॉक्टर या फिर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। ताकि किसी भी तरह के साइड-इफेक्ट से बचा जा सके।

Read Next

होली की मस्ती में चढ़ गया भांग का नशा, तो इन 6 घरेलू उपायों से तुरंत कम होगा नशे का असर

Disclaimer