संगीत के जरिए लौट सकती है खोयी हुई याद्दाशत

कहते हैं संगीत में जादू होता है जो किसी भी दर्द को छूमंतर कर देता है। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगे लेकिन सच है कि संगीत से खोयी याद्दाश्त वापस आ सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
संगीत के जरिए लौट सकती है खोयी हुई याद्दाशत


music therapyसंगीत के जरिए खोयी हुई याद्दाश्त वापस लायी जा सकती है। ऐसे कहना है मशहूर मनोचिकित्सक रिचर्ड कोगन का। उन्होंने इस संबंध में जर्मन संगीतकार लुडविग वैन बीथोवेन का उदाहरण देते हुए कहा कि अत्यंत युवावस्था में बधिरता के शिकार होने के बावजूद संगीत की उपचार शक्ति के कारण वे कुछ बेहतरीन संगीत रचनाएं दे सके।

इसके अलावा उच्च रक्तचाप, कैंसर का दर्द और जी घबराना इन सभी में भी संगीत राहत दिला सकता है। कोगन खुद भी कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगीत में दर्द और व्यग्रता को कम करने की अद्भुत शक्ति है।

एचटी स्ममेलन में'राहत दिलाने की संगीत की शक्ति' पर सत्र को संबोधित करते हुए कोगन ने कहा कि हृदय रोगियों के लिए संगीत रक्तचाप को कम कर सकता है। यह कोर्टिसोन (एक प्रकार का हार्मोन जो तनाव से सक्रिय होता है और कई प्रकार की बीमारियों की वजह बनता है) को कम कर सकता है।

उन्होंने कहा कि आघात के बाद बोलने में कठिनाई के रोगियों के लिए भी संगीत मददगार हो सकता है।

Read Next

बच्चों के दिमागी विकास को प्रभावित करता है ज्यादा शोर

Disclaimer