2 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुका कोरोना का टीका, अब 447 मामलों में देखे गए हल्के साइड इफेक्ट्स

देश और दुनिया में जहां कोरोना से जंग लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शुरु हो चुकी है, वहीं शोधकर्ताओं ने कोरोना के नए लक्षण (COVID Tongue) का पता लगाया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
 2 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुका कोरोना का टीका,  अब 447 मामलों में देखे गए हल्के साइड इफेक्ट्स


कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccination)के आने के बाद कोरोना वायरस से भारत की ये जंग अब बहुत लंबी नहीं रही। जहां अब तक भारत में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका (COVID-19 Vaccination Live Updates) लग चुका है, वहीं अब देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा हाल ही में जारी किए किए आंकड़ों की मानें, तो पिछले 24 घंटों में पूरे देश भर में कोरोना के सिर्फ 15,144 मामले ही सामने आए हैं और राजधानी में दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 300 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। पर इन सभी अच्छी खबरों के साथ एक चिंताजनक खबर ये भी है कि शोधकर्ताओं ने कोरोना के एक और नए लक्षण (new coronavirus symptom) का पता लगाया है, जो कि बहुत खतरनाक है। शोधकर्ताओं की मानें, तो कोरोना के नए लक्षणों में लोगों के जीभ पर अजीब से छाले (COVID Tongue) हो रहे हैं, जो कि देखने में काफी डरावना है। तो, आइए विस्तार से जानते हैं इस शोध के बारे में पर उससे पहले जान लेते हैं, भारत में कोरोना वायरस से जुड़े सभी अपडेट्रस (coronavirus news update india)

insidecoronavaccine

2 दिन में 2.24 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

गौरतलब है कि बीते शनिवार 16 जनवरी को भारत में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशव्यापी अभियान के तहत इसकी शुरुआत की है। इस दौरान पहले दिन 1.91 लाख टीके भारत के 3,006 स्थलों पर लगाए गए। उसके बाद बीते कल दूसरे दिन लगभग 6 राज्यों के 556 स्थलों पर 17 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दोनों दिनों के बारे में लोगों के लिए आंकड़े जारी किए हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2.24 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है और अब राज्यों में कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट भी आ रही है।

इसे भी पढ़ें: महाटीकाकरण अभियान: 1.91 लाख लोगों को पहले दिन लगे टीके, जानें किस राज्य में वैक्सीन हुई सस्पेंड

अब तक 447 मामलों में देखे गए कोरोना वैक्सीन के हल्के साइड इफेक्ट्स

कोविड टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह भी जानकारी दी अब तक कोरोना वैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट्स (corona vaccine side effects in india) नहीं दिखे हैं। हालांकि, 447 मामलों में हल्के साइड इफेक्ट्स दिखें हैं, जिनमें ज्यादातर लोगों ने बुखार, सिरदर्द और मतली की शिकायत, जैसे टीकाकरण के बाद कुछ प्रतिकूल प्रभाव की सूचना दी। इन्हें टीकाकरण के बाद एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI)के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसमें सरकार ने 3 कैटेगरी में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन को बांटा है, जिसमें कि लोगों को साइड इफेक्ट्स वाले लोगों को माइनर या मामूली, सीवियर या गंभीर और सीरियस यानी कि बहुत गंभीर के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा।

insideCOVIDTONGUE

इसे भी पढ़ें: आज से शुरू हुआ कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का महाअभियान, मंत्रालय ने बताया टीकों से हो सकती हैं कुछ आम समस्याएं

शोधकर्ताओं ने पता लगाया कोरोना का नया लक्षण (New Coronavirus Symptom)

जब से घातक COVID-19 महामारी की शुरुआत हुई है, संक्रमण के लक्षण लगातार बढ़ने के साथ-साथ विकसित हो रहे हैं। शोधकर्ताओं ने अब कोरोना के नए लक्षण का पता लगाया है जिसमें कि कोरोना के मरीजों के जीभ (COVID Tongue) पर अजीब से छाले नजर आ रहे हैं। दरअसल,  किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर, जो कि कोरोना के लक्षणों का अध्ययन कर रहे हैं उन्होंने ही इस नए लक्षण का पता लगाया है। उनका कहना है कि "कोविड से संक्रमित हर पांच में से एक व्यक्ति में ऐसे लक्षण भी दिख रहे हैं जो कि आधिकारिक पीएचई सूची में नहीं मिलते हैं - जैसे त्वचा पर चकत्ते। इसी तरह कोविड टंग (COVID Tongue) और  मुंह के अजीब छालों वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। अगर आपके पास भी ये एक अजीब लक्षण है और साथ में सिरदर्द और थकान हो रही है तो घर पर ही रहें। ''

बता दें कि पिछले एक साल में कोरोना के लक्षणों में काफी बदलाव आए हैं। अब इसके कारण व्यक्ति की जीभ पर सफेद पैच नजर आ रहे हैं और इसे कोरोना का नया लक्षण माना गया है। तो, भले ही वैक्सीन आ गया है पर कोरोना की जंग को जीतने के लिए सख्ती से सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

आज से शुरू हुआ कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का महाअभियान, मंत्रालय ने बताया टीकों से हो सकती हैं कुछ आम समस्याएं

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version