Expert

गर्मि‍यों में लू (हीट स्‍ट्रोक) से बचने के ल‍िए खाएं मूंग दाल, एक्‍सपर्ट से जानें फायदे

Moong Dal Benefits: एंटीऑक्‍सीडेंट्स, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल का सेवन करने से गर्मि‍यों में लू से बचाव होता है। जानें अन्‍य फायदे।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 19, 2023 08:00 IST
गर्मि‍यों में लू (हीट स्‍ट्रोक) से बचने के ल‍िए खाएं मूंग दाल, एक्‍सपर्ट से जानें फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Health Benefits Of Eating Moong Dal: हीट स्‍ट्रोक एक ऐसी स्‍थ‍ित‍ि है ज‍ि‍समें शरीर का तापमान बढ़ जाता है। हीट स्‍ट्रोक के कारण द‍िमाग, हार्ट, क‍िडनी, मांसपेश‍ियों पर बुरा असर पड़ सकता है। लू लगने पर बुखार जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। लू लगने पर चक्‍कर आना, जी म‍िचलाना, उल्‍टी आना, स‍िर दर्द, शरीर का तापमान बढ़ना आद‍ि लक्षण नजर आ सकते हैं। हीट स्‍ट्रोक के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे तेज धूप में बाहर जाना, धूप में काम करना, पानी का सेवन न करना, एल्‍कोहल का ज्‍यादा सेवन करना आद‍ि। वैसे तो लू की समस्‍या से बचने के कई उपाय हैं, लेक‍िन देसी इलाज की बात करें, तो लू में मूंग दाल का सेवन फायदेमंद माना जाता है। मूंगदाल में एंटीऑक्‍सीडेंट्स, फ्लेवोनॉइड्स की भरपूर मात्रा होती है। इसके सेवन से लू लगने की समस्‍या में आराम म‍िलता है। गर्मी के कारण महसूस होने वाले तनाव को कम करने में भी मूंग दाल को फायदेमंद माना जाता है। मुख्‍य रूप से मूंग दाल दो प्रकार की होती है। पहली हरी यानी छ‍िलका सह‍ित और दूसरी पीली मूंग दाल। कई लोग साबुत मूंग दाल का सेवन भी करते हैं। दाल हमारे भोजन का अहम ह‍िस्‍सा होने के साथ-साथ हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने में भी हमारी मदद करती है। आगे जानेंगे लू लगने पर क्‍यों फायदेमंद है मूंग दाल का सेवन। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर की रहने वाली फ‍िटनेस एक्‍सपर्ट और न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट पायल अस्‍थाना से बात की।       

गर्मि‍यों में लू से बचने के ल‍िए खाएं मूंग दाल 

गर्म‍ि‍यों के मौसम में पानी की कमी के कारण ड‍िहाइड्रेशन की समस्‍या हो जाती है। ड‍िहाइड्रेशन के कारण हीट स्‍ट्रोक यानी लू लग सकती है। मूंग दाल में एंटीऑक्‍सीडेंट पाए जाते हैं। मूंग दाल का पानी या मूंग दाल का सूप पीना फायदेमंद माना जाता है। एक शोध के अनुसार, मूंग दाल में विटेक्सिन (vitexin) और आइसोविटेक्स (isovitexin) जैसे तत्‍व पाए जाते हैं, ये हीट स्‍ट्रोक से बचाव में मदद करते हैं। मूंग दाल में एंटीमाइक्रोब‍ियल, एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीट्यूमर गुण भी पाए जाते हैं। कई बीमार‍ियों से शरीर को सुरक्षा प्रदान करने में मूंग दाल फायदेमंद होती है। 

मूंग दाल से रक्‍तचाप और कोलेस्‍ट्रॉल कंट्रोल रहेगा 

गर्म‍ियों में तापमान बढ़ने के कारण रक्‍तचाप भी बढ़ जाता है। ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने के ल‍िए मूंग दाल का सेवन करना फायदेमंद होता है। मूंग दाल में एंटीहाइपरटेंस‍िव गुण पाए जाते हैं। गर्मि‍यों के मौसम में ज्‍यादा तला-भुना खाने के कारण कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर भी बढ़ जाता है। मूंग दाल का सेवन करने से कोलेस्‍ट्रॉल न‍ियंत्रि‍त होता है। मूंग दाल का सेवन करने से बैड कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कंट्रोल करने में भी मदद म‍िलती है।

इसे भी पढ़ें- बूढ़े लोगों को कम भूख क्यों लगती है? जानें क्‍या हो सकते हैं कारण

सेहत के ल‍िए मूंग दाल के फायदे 

moong dal benefits

  • ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के ल‍िए मूंग दाल का सेवन फायदेमंद माना जाता है। मूंगदाल में एंटीडायब‍िटि‍क गुण होते हैं। इसकी मदद से हाई ग्‍लूकोज का स्‍तर कम करने में मदद म‍िलती है। 
  • 100 ग्राम मूंगदाल में करीब 600 माइक्रोग्राम फाेलेट पाई जाती है। फोलेट का सेवन गर्भवती महि‍लाओं के ल‍िए फायदेमंद होता है। फोलेट का सेवन करने से भ्रूण के व‍िकास में मदद म‍िलती है। इसके सेवन से जन्‍मदोष से बचाव होता है। हालांक‍ि प्रेग्‍नेंसी में कच्‍चे स्‍प्राउट्स खाने से बचना चाह‍िए। मूंग दाल का सेवन उबालकर ही करें।
  • मूंग दाल, पेट के ल‍िए फायदेमंद होती है। ये आसानी से पच जाती है। मूंग दाल में फाइबर और प्रोटीन की उच्‍च मात्रा होती है। इसका सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। 

मूंग दाल का सेवन कैसे करें?

  • मूंग दाल को उबालकर चावल या रोटी के साथ खा सकते हैं। 
  • उबली हुई मूंग दाल को छानकर उसके पानी का सेवन कर सकते हैं।
  • मूंग दाल स्‍प्राउट्स की चाट बनाकर खा सकते हैं।  
  • मूंग दाल से स्‍वाद‍िष्‍ट और पौष्‍ट‍िक हलवा बना सकते हैं।
  • द‍िनभर में 100 ग्राम मूंग दाल का सेवन कर सकते हैं।
  • ज‍िन लोगों को लो-शुगर और लो-बीपी की समस्‍या है, उन्‍हें डॉक्‍टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाह‍िए।

गर्मि‍यों में मूंग दाल को अपनी डाइट में शाम‍िल करें और कई बीमार‍ियों से बचें। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer