मानसून का मौसम एक तरफ तो चिलचिलती गर्मी से राहत देता है लेकिन वहीं इस मौसम में भरी उमस का सामना भी करना पड़ता है। इस मौसम में आपको अपने मेकअप से जुड़ी भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा लेकिन अगर मेकअप करते हुए कुछ जरूरी सावधानियां बरतीं जाएं तो आपकी मेकअप से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
उमस भरा मौसम कई लोगों का मेकअप से मन ही हटा देता है। ऐसे में आप चाहकर भी अपने फेवरेट मस्कारे या आई लाइनर का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। चिपचिपी त्वचा आपको मेक–अप की इज़ाज़त नहीं देती और उलझे और चिपके बाल आपके व्यक्तित्व को सूट नहीं करते। आइए ऐसे में आपके लिए हैं कुछ जरूरी मेकअप टिप्स।
मेकअप आर्टिस्ट विद्या तिकारी के अनुसार मानसून मेकअप के कुछ टिप्स:
- मेक-अप करने से पहले अपने हाथों को ज़रूर साफ करें।
- बरसात के मौसम में नमी वाली जगहों पर बैक्टीरिया के फैलने की अधिक संभावना रहती है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स् को धूप में ना रखें।
- घर से बाहर निकलने के 20 से 25 मिनट पहले सनस्क्रीन लोशन लगायें।
- मेक अप करने से पहले सिलिकन बेस का ही प्रयोग करें और वाटर प्रूफ फाउंडेशन की पतली परत लगायें।
- ऐसे में आंखों का मेक–अप जल्द ही खराब होता है इसलिए ट्रांस्पेरेंट मस्कारा व कलर्ड वाटरप्रूफ काजल पेंसिल का ही प्रयोग करें।
- लिपग्लास का प्रयोग बिलकुल ना करें ।
इसे भी पढें: झुर्रियों-झाइयों और दाग-धब्बों को दूर कर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएगा जिरेनियम का तेल, जवां रहेगी त्वचा
घरेलू नुस्खे :
टॉप स्टोरीज़
- मानसून में रात को त्वचा की टोनिंग ज़रूर करें। इसके लिए एक छोटे चम्ममच दूध में 5 बूंद चमेली के तेल को मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगायें।
- चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल मिला कर चेहरे, गर्दन व बाहों पर लगाएं।
- त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए शहद व दही को बराबर मात्रा में मिलाकर अच्छी तरह से चेहरे व गर्दन पर लगायें और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- आपकी त्वचा अगर शुष्क है तो आप एक बड़ें चम्मच दूध की क्रीम में गुलाब जल मिलाकर 15 मिनट तक लगायें।
मेक–अप के साथ ही प्रतिदिन त्वचा की देखभाल भी ज़रूरी है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं, जो आसान भी हैं और सुरक्षित भी।
Read More Articles on Skin Care in Hindi