Mistakes That Make Your Lips Dry And Damaged: ड्राई और डैमेज होंठ चेहरे की खूबसूरती को कम करते है। कई बार हम स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए, तो कई तरह के प्रोडक्ट्स या स्किन को काफी समय देते है। लेकिन जब बात होंठों की आती है, तो उतना समय नहीं दें पाते। जिस कारण होठों के रूखे और फटने की समस्या हो जाती है। हम अपने होठों की ठीक से देखभाल न करने के अलावा कुछ अनजाने गलतियां भी कर बैठते हैं जो हमारे होठों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती हैं और उन्हें ड्राई और डैमेज के साथ उनका रंग पर भी असर डालती है। आइए जानते हैं होंठों को ड्राई और डैमेज बनाने वाली गलतियों के बारे में।
लिपस्टिक को हटाए
बाहर आने के बाद जैसे हम मेकअप को रिमूव करते है। ऐसे ही हमे ध्यान रखना चाहिए कि रात को सोने से पहले नारियल तेल या बादाम के तेल से होंठों की लिपस्टिक को अवश्य हटाएं। ज्यादा समय तक होंठों पर लिपस्टिक रहने से वह होंठों को काला बनाती है और होंठों को नुकसान भी पहुंचाती है। कई बार लिपस्टिक होंठों को ड्राई भी बनाती है।
टॉप स्टोरीज़
एक्सफोलिएट करे
जैसे हम चेहरे की स्किन की केयर करने के लिए स्क्रब का अवश्य इस्तेमाल करते है। ऐसे ही होंठों की देखभाल करने के लिए भी एक्सफोलिएट अवश्य करें। एक्सफोलिएट करने से होंठों की डैमेज स्किन आसानी से बाहर आएगी और उनका कालापन भी आसानी से दूर होगा।
पुरानी लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचें
पुरानी लिपस्टिक का इस्तेमाल होठों के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। बार-बार एक ही लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं तो उसमें काफी गंदगी इकट्ठी हो जाती है और जब आप इसे अपने होठों पर लगाती हैं तो वो सारी गंदगी और बैक्टीरिया आपके होठों में ट्रांसफर हो जाते हैं। जिस कारण होंठों पर खुजली, लालिमा और जलन की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में सीने की जलन को कम करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे
गर्मी में स्किन पर बाहर निकलने से पहले अधिकतर लोग सनस्क्रीन अवश्य लगाते है। लेकिन क्या आप जानते है होंठों को भी सनस्क्रीन लगाना बेहद आवश्यक होता है। सनस्क्रीन लगाने से सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव होगा और होंठ काले भी नहीं पड़ेंगे।
बार-बार होंठों पर जीभ लगाना
कई लोगों बार-बार होंठों पर जीभ फेरते रहते है। ये आदत होंठों को ड्राई बनाने के साथ होंठों को काला भी करती है। सलाइवा में मौजूद एंजाइम्स होंठों की त्वचा को नुकसान पहंचाते हैं। जिस कारण होंठ डैमेज हो सकते है। होंठों को ड्राईनेस से बचाने के लिए बार-बार जीभ न फेरे।
होंठों को ड्राई और डैमेज बना सकती है ये गलतियां। हालांकि, होंठों पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik