तुलसी के बारे में हम सभी लोग प्राचीन काल से जानते है। यह एक ऐसी सामग्री है, जो भारतीय मान्यताओं के अनुसार बहुत ही लाभकारी मानी जाती है। इसके अंदर मौजूद आयुर्वेदिक गुणों को कौन नहीं जानता है। इसमें मौजूद आयुर्वेदिक गुणों की वजह से ही इसकी पूजा भी की जाती है। आप इसे बहुत सारी औषधियों को तैयार करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी का पौधा हर भारतीय घर में आपको आंगन में ज़रूर दिखाई देगा।
वैसे तो आयुर्वेद में तुलसी के पत्ते का कई रूप में वर्णन है, लेकिन तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल हम कई तरह के फेसपैक बनाने में भी कर सकते है। इसके इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर प्राकृतिक सुंदरता आती है। तुलसी के बीज और पत्तों की खासियत यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे आप घर पर ही बना सकते हैं। निखरी और दमकती च्वचा पाने के लिए एक बार जरूर ट्राई करे तुलसी के पत्ते और बीज का फेस पैक।
इसे भी पढ़ेंः पुरुष निखरी त्वचा पाना चाहते हैं, तो घर पर बनाएं तरबूज का फेस टोनर
तुलसी का फेस पाउडर
स्किन को बेहतर और मुलायम बनाने के लिए तुलसी के पत्ते और बीज का फेस पाउडर आपके लिए बेस्ट विकल्प है। सबसे पहले तुलसी के पत्तों को धूप में सुखा लें और उससे पाउडर बना लें। चहरे पर चमक लाने के लिए हफ्ते में एक बार तुलसी के रस में एक चम्मच शहद मिला लें और उसे फेस पर लगाएं। आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपका चेहरा चमक उठा है। वहीं, अगर आप तुलसी का रस और एक चम्मच शहद रोज खाली पेट पीते हैं, तो उससे आपका शरीर निरोग बनेगा।
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 2 दिन में चेहरे पर ग्लो ले आएंगी ये 5 चीजें!
टॉप स्टोरीज़
तुलसी और नीम
तुलसी कई रोगों का निवारण करती है। तुलसी और नीम की कुछ पत्तियों को लें। इन्हें पीस लें। 2 लौंग को कुछ देर भिगोकर रख दें, जिससे की पीसने में आसानी हो और फिर उसे पीस लें। अब इसे नीम और तुलसी के पेस्ट के साथ मिलाएं। आँख और होंठ से बचाकर चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक लगाएं रखें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें। लौंग से चेहरे के दाग-धब्बे सही हो जाते हैं। तुलसी का पाउडर बनाना हम पहले ही बता चुके है। तुलसी के पाउडर में दही मिलाकर पेस्ट बना ले अब इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर इसे पानी से धो लें। आप देखेंगे कि तुलसी के बीज और पत्ते आपके चेहरे पर चमक ला देंगे।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Skin Care Related Articles In Hindi