Hahaha: महिलाओं से ज्यादा मजाकिया होते हैं पुरुष, स्टडी में हुआ खुलासा

Men are funnier than women: हंसी मजाक आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कितना फायदेमंद होता है, यह बात तो सभी जानते ही होंगे। हंसने-हंसाने से आप एक तनावमुक्‍त जीवन बिता सकते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं, कि महिला और पुरूष में कौन ज्‍यादा मजाकिया होता है? आइए जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Hahaha: महिलाओं से ज्यादा मजाकिया होते हैं पुरुष, स्टडी में हुआ खुलासा


हाल में एबरिस्टविद विश्वविद्यालय और नॉर्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय (Aberystwyth University and North Carolina University)के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक नए अध्ययन के अनुसार, यह पाया गया है कि समाज महिलाओं तुलना में पुरूष अधिक मजाकिया और मजेदार होते हैं। अध्ययन में 28 अध्ययनों का विश्लेषण किया गया था, जिसमें 5,000 लोगों के करीब का आकलन किया गया था कि वे कितने मजाकिया थे। 

क्‍या और कैसे की गई रिसर्च?

इन अध्ययनों में से अधिकांश ने अपने प्रतिभागियों को एक चित्र या किसी की छवि के लिए एक अजीब कैप्शन यानि मजाकिया कैप्‍शन लिखने के लिए कहा था। जिसमें  तब पैनलिस्टों के एक सेट द्वारा आंकलन किया गया था, जो प्रतिभागियों के लिंग के बारे में नहीं जानते थे। इन अध्ययनों में हैरानी वाली बात यह सामने आई कि अंत में, यह पाया गया कि 63 प्रतिशत पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में ज्‍यादा मजेदार कैप्शन लिखे।

महिलाएं बनाम पुरूष 

इस अध्‍ययन के लेखक, गिल ग्रेग्रॉस ने लिखा है, "औसतन, पुरुषों में महिलाओं की तुलना में अधिक मजाकिया माहोल और हास्‍य व्‍यंग की क्षमता दिखाई देती है।" हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसा कहने का मतलब यह नहीं है कि अध्ययन में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति महिलाओं की तुलना में मजेदार था।

Men_are_More_Funnier-then_Women

इसे भी पढें: कहीं आप तो नहीं हो रहे चाय से जुड़ी इन 5 गलतफहमियों का शिकार, जानें क्‍या है सच?

उन्होंने उदारहण देते हुए,  सारा सिल्वरमैन, टीना फे, अली वोंग जैसी महिला हास्य कलाकारों का उदाहरण दिया। लेकिन उन्होंने इसमें अध्ययन के परिणामों के बारे में भी बताया कि सामान्य तौर पर, महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्‍यादा मजेदार व मजाकिया माना जाता है।

उन्‍होंने समाज में असमानता के कारणों का हवाला देते हुए कहा,  "यह संभव है कि महिलाएं कम मज़ाकिया होती हैं, इसलिए यह बहुत व्यापक है कि सामाजिक ताकतें लड़कियों और महिलाओं को अपने हंसी मजाक को विकसित करने और व्यक्त करने से हतोत्साहित करती हैं, जिससे एक महिला को कम मजेदार माना जा सकता है। जबकि वहीं पुरूषों के मजाक पर लोग हंसना चाहते हैं। 

इसे भी पढें: मीठी चीजों का शौक है तो नजरअंदाज न करें शरीर के ये 5 संकेत, वर्ना हो सकते हैं गंभीर बीमारियों का शिकार

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हंसने के फायदे 

  • स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हंसने के एक नहीं अनेकों फायदे हैं, जिन्‍हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 
  • सबसे पहली बात हंसने और हंसाने से आपका मूड सही होता है, और चिंता व तनाव कम होता है। क्‍योंकि इससे आपका ध्‍यान दूसरी बातों की ओर जाता है और आप खुश रहते हैं।
  • खुशी को स्‍वास्‍थ्‍य के खजाने की चाबी माना जाता है। यह सही भी है, हंसने से आपका ब्‍लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है, इस बात का दावा युनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के शोधकर्ताओं ने भी किया है।
  • हसनें से आपके शारीरिक दर्द को कम करने में भी मदद मिलती है। क्‍योंकि यदि दर्द में आपको कोई हंसा देता है, तो आप अपना दर्द भूल जाते हैं और आपको दर्द का एहसासा नहीं होता। 
  • हसंने से शरीर एर्नेजेटिक रहता है और आप सकारात्‍मक सोचते हैं। 
  • हसंना आपका एंटी-एजिंग फॉर्मूला भी बन सकता है। 
  • इसके अलावा हंसने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।  

Read More Article On Miscellaneous In Hindi

Read Next

दांत की सफाई और रोगों से जुड़ी ये 5 अफवाहें बढ़ा रही हैं कई रोगों का खतरा, जानें इनकी सच्चाई

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version