भद्दे लग रहे हैं अब हाथों में मेहंदी के डिजाइन? तो इन 3 टिप्स को करें ट्राई

आजकल फेस्टिवल सीजन चल रहा है। इस दौरान हमारे आसपास के माहौल में हर्षोल्लास के साथ ही खुशी भी देखने को मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
भद्दे लग रहे हैं अब हाथों में मेहंदी के डिजाइन? तो इन 3 टिप्स को करें ट्राई

आजकल फेस्टिवल सीजन चल रहा है। इस दौरान हमारे आसपास के माहौल में हर्षोल्लास के साथ ही खुशी भी देखने को मिलती है। चाहे कोई भी त्यौहार हो, महिलाओं की पहली पसंद मेहंदी लगाना होता है। लेकिन ये भी सच है कि अक्सर महिलाओं को त्यौहार या खुशी का पल बीत जाने के बाद हाथों के मेहंदी डिजाइन से एक अजीब सी एलर्जी होने लगती है। आज हम आपको भद्दे लगने वाले मेहंदी डिजाइन से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।

नींबू और सोडा

नींबू का रस और बेकिंग सोडा का मिश्रण मेहंदी के डिजाइन हटाने का बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को नींबू के जूस के साथ मिलाएंं। अब इसे हाथ में लगाकर हथेली पर रगड़े लें। इसके बाद पानी से धो लें। आप देखेंगे कि मेहंदी का रंग काफी हल्का हो गया है।

इसे भी पढ़ें : इस तीज अपनाएं ये तरीके, खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग

डिटरजेंट है असरदार 

डिटरजेंट का इस्तेमाल भी मेहंदी के डिजाइन हटाने के लिए किया जाता है। इसे ट्राई करने के लिए एक बर्तन में थोड़ा पानी और डिटरजेंट रखें। उसके बाद इस मिश्रण को अपने अपने हाथों पर हल्का हल्का रगड़ें। डिटरजेंट में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट जैसे ही अपना काम करना शुरू करेंगा वैसे ही आप महसूस करेंगी कि आपकी मेहंदी का रंग धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें : भारतीय शादी के रिवाजों में छुपे हैं ये वैज्ञानिक रहस्‍य

नमक और आॅयल

नमक और आॅयल का मिश्रण मेहंदी के डिजाइन हटाने का अचूक उपाय है। ऑलिव ऑयल और नमक का पेस्ट तैयार करें। इसे कॉटन बॉल की मदद से हाथों पर लगाएं और थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें। अब सूखे कॉटन बॉल की मदद से इसे साफ कर लें। आपकी मेहंदी भी हल्की हो जाएगी और हाथ ड्राय भी नहीं होंगे।

आलू करेगा फायदा

सब्जी का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आलू का रस मेहंदी के डिजाइन हटाने के काम भी आता ह। आलू के जूस से हथेली पर मसाज करें और फिर इसे सूखने दें। इसके बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें और इस प्रक्रिया को दो तीन दिन में फिर से लगाएं और नतीजा आपके सामने होगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Living In Hindi

Read Next

70 साल तक रहना है स्वस्थ? तो अपनाएं ये 3 'बुरी' आदतें

Disclaimer