Doctor Verified

खराब लाइफस्टाइल की वजह से पुरुषों में हो सकती है बांझपन की समस्या, डॉ. अनिल मंदानी से जानें इसका इलाज

Medical treatment of male infertility: लाइफस्टाइल से जुड़ी ये गलतियां, तम्बाकू का सेवन,  धूम्रपान करना और अंडकोष के अधिक गर्म होने की वजह से पुरुषों को बांझपन की समस्या का सामना करना पड़ता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
खराब लाइफस्टाइल की वजह से पुरुषों में हो सकती है बांझपन की समस्या,  डॉ. अनिल मंदानी से जानें इसका इलाज


Infertility: आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार,  पुरुषों में बांझपन की समस्या इन दिनों आम हो चुकी है। वक्त के साथ पुरुषों में बांझपन की प्रॉब्लम बढ़ती ही जा रही है। WHO के अनुसार, दुनियाभर में 6 में से 1 कपल बांझपन से पीड़ित है। फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम में यूरोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अनिल मंदानी के अनुसार, आज के आधुनिक दौर में भी महिलाओं के बांझपन को लेकर बात की जाती है, लेकिन पुरुष इस विषय पर बात करने से कतराते हैं। जबकि, सही समय पर इस बारे में बात कर ली जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं पुरुषों में बांझपन के कारण और इसका इलाज क्या है, इसके बारे में।

पुरुषों में बांझपन का कारण क्या है?- What Causes Infertility in Men?

डॉ. अनिल मंदानी के अनुसार, अगर कोई पुरुष बांझपन का शिकार है, तो इसके पीछे शारीरिक गतिविधियां, खानपान और लाइफस्टाइल जिम्मेदार हो सकते हैं। इसके अलावा नीचे बताए गए कारणों से भी पुरुषों में बांझपन की समस्या देखी जाती है।

  • शुक्राणु उत्पादन में समस्या
  • शुक्राणु की गुणवत्ता खराब होना
  • शुक्राणु की डिलीवरी में परेशानी होना
  • जेनेटिक कंडीशन की वजह से
  • हार्मोनल असंतुलन होने के कारण
  • टेस्टिकुलर खराब होने के कारण

इंफेक्शन और स्क्रोटल की वजह से भी शुक्राणुओं के उत्पादन में कमी आती है और पुरुष बांझपन का शिकार होते हैं। डॉ. अनिल मंदानी का कहना है कि इन कारणों के अलावा शुक्राणु मॉर्फोलॉजी में असामान्यता और लो स्पर्म काउंट (ओलिगोस्पर्मिया) भी फर्टिलिटी यानी प्रजनन क्षमता को कम कर सकता है। पुरुषों में हाइपो स्टेडियम, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और मूत्रमार्ग का हार्ड होना भी बांझपन का कारण बनता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जिन लोगों को इस तरह की समस्या महसूस होती है, तो उन्हें तुरंत इस विषय पर डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः 30 की उम्र के बाद करनी है प्रेग्नेंसी की प्लानिंग, तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए करें ये 5 काम

infertility-ins

पुरुषों में बांझपन का इलाज क्या है? - Medical Treatment of Male Infertility

डॉ. मंदानी का कहना है, "पुरुषों में बांझपन का इलाज करने की जब बात आती है, तो सबसे पहले प्रजनन क्षमता को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर फोकस किया जाता है। अगर किसी पुरुष को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और प्रीमैच्योर इजैकुलेशन जैसी सेक्सुअल प्रॉब्लम है, तो इसे दवाओं और मेडिकल काउंसलिंग के जरिए ठीक किया जाता है। पुरुषों की प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ खास तरह की फिजिकल एक्टिविटी और लाइफस्टाइल में बेसिक बदलाव करने की सलाह भी डॉक्टर दे सकते हैं।"

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं के लिए क्यों जरूरी होता है जिंक? जानें इसके बेस्ट सोर्स

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जब किसी पुरुष में बांझपन की समस्या लाइफस्टाइल में बदलाव करके ठीक नहीं होती है, तब डॉक्टर सर्जरी का सुझाव देते हैं। सर्जरी के माध्यम से वैरिकोसेले को रिपेयर किया जाता है। इसमें अंडकोष में बढ़ी हुई नसों को ठीक किया जाता है। साथ ही बाधित वास डेफेरेंस या रिवर्स वासेक्टोमी की मरम्मत कर प्रजनन क्षमता को ठीक किया जाता है। वहीं, कुछ मामलों में प्रजनन पथ इंफेक्शन को एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए भी ठीक किया जाता है। डॉ. मंदानी की मानें तो पुरुषों में बांझपन की समस्या शराब और सिगरेट की वजह से ज्यादा बढ़ रही है और यह गंभीर विषय पर जिस पर बात करना जरूरी है। इसलिए यह हर पुरुष का दायित्व है कि वह अपनी परेशानी के बारे में, खुलकर डॉक्टर से बात करें।

All Image Credit: Freepik.com

With Inputs: Dr. Anil Mandani, Executive Director of Urology at Fortis Hospital Gurugram.

Read Next

इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर कैसे असर डालता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer