तमिलनाडु में मैटरनिटी लीव छह महीने से बढ़कर नौ महीने हुई

तमिलनाडु सरकार ने राज्य की महिला कर्मचारियों की मैटरनिटी लीव 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने करने का फैसला किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
तमिलनाडु में मैटरनिटी लीव छह महीने से बढ़कर नौ महीने हुई


महिलाओं को तमिलनाडु सरकार की ओर से सबसे बड़ा तोहफा मिला है। मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह के मातृत्व अवकाश का प्रावधान कर दिया गया है जिससे महिलाओं के बीच काफी खुशी फैली। और यह प्रावधान सवैतिनिक मातृत्व अवकाश का लाभ असंगठित क्षेत्र की महिलाओं को भी दिलाने का है। अभी ये खुशी महिलाएं मना ही रही थी की तमिलनाडु सरकार ने भी एक विधान पारित करा दिया है।

 

छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने हुई

तमिलनाडु सरकार बीते मंगलवार को अहम फैसला लेते हुए मैटरनिटी लीव को छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने कर दिया है। ये अम्मी उर्फ जयललिता की सरकार की तरफ से मां बनने वाली महिला कर्मचारियों के लिए खास तोहफा दिया है।


तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में महिला कर्मचारियों को अब 6 महीने की जगह 9 महीने का मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) देने की बात कही गई है। अपोलो अस्पताल में अपना इलाज करवा रही जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस बात का ऐलान सितंबर में ही किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि उनकी ख्वाहिश है कि महिलाओं को अपने बच्चों की परवरिश के लिए नौकरी ना छोड़नी पड़े इसके लिए वे महिला कर्मचारियों की मैटरनिटी लीव 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने करना चाहती हैं।

 


अन्य कई योजनाएं भी की गईं लागू

महिलाओं के लिए इस खास योजना के अलावा भी अन्य कई जरूरी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

नाइट शिफ्ट एंप्‍लाई को हो सकती है ये गंभीर बीमारी !

Disclaimer