डायबिटीज और वजन घटाने में फायदेमंद है आम के पत्ते से बनी शराब, शरीर को नहीं देती नुकसान

जीवाजी यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के छात्रों ने आम के पत्तों से शराब बनाई है, जिसमें  8 से 12 फीसदी तक अल्कोहल होता है और सबसे जरूरी बात इसे पीने से आपकी सेहत पर भी  कोई नुकसान नहीं पड़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज और वजन घटाने में फायदेमंद है आम के पत्ते से बनी शराब, शरीर को नहीं देती नुकसान


हर कोई जानता है कि शराब पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक शराब ऐसी भी है, जो आपको मधुमेह यानी की डायबिटीज जैसी घातक बीमारी से बचाने में कारगर है। अगर आप इस बात को पढ़कर हैरान है तो ऐसे चौकिए मत क्योंकि हम आपको एक ऐसी शराब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

हाल ही में जीवाजी यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के छात्रों ने आम के पत्तों से शराब बनाई है, जिसमें  8 से 12 फीसदी तक अल्कोहल होता है और सबसे जरूरी बात इसे पीने से आपकी सेहत पर भी  कोई नुकसान नहीं पड़ता है। ये शराब आपकी सेहत को दुरुस्त रखने में काफी फायदेमंद है। अगर आपको अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि कैसे ये शराब आपको डायबिटीज से निजात दिला सकती है तो सुनिए ये न आपको इस बीमारी से बचाएगी बल्कि वजन घटाने में भी आपकी मदद करेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आम के पत्तों से बनी शराब आपके लिए गुणकारी है।

डायबिटीज को रोकती है आम के पत्ते की शराब

जी हां, अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आम के पत्तों से बनी शराब कैसे डायबिटीज को दूर कर सकती हैं तो आपको बता दें कि आम के पत्ते से बनी शराह में मैंगो फेरीन नाम का तत्व होता है, जो मधुमेह यानी डायबिटीज को रोकने में काफी फायदेमंद है। मैंगो फेरिन का उपयोग ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः Prediabetes: इन 5 आसान तरीकों से दूर करें डायबिटीज का खतरा, स्ट्रोक का खतरा होगा कम

शराब में पाए जाते हैं एंटी बैक्टीरियल गुण

आम के पत्ते से बनी शराब में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में जमा फैट को निकालने का भी काम करते हैं। इसके साथ ही इस शराब में गैलिक एसिड, पैरासिटिन, कैटाइचिन, इपि कैटाइचिन तत्व भी मौजूद होते हैं, जो शरीर के ऊतकों को क्षतिग्रस्त नहीं होने देते। 

इसे भी पढ़ेंः Blood Sugar: ब्लड शुगर के घटने या बढ़ने से शरीर पर पड़ते हैं ये 7 प्रभाव, जानें कितना हो आपका ब्लड शुग

हड्डियों को मजबूत बनाती है आम के पत्ते की शराब

जी हां, अगर आप इस बात को सुनकर हैरान है कि शराब पीने से हड्डियां मजबूत होती है तो ये बिल्कुल सच है। आम के पत्ते से बनी शराब में  एस्कॉर्बिक एसिड होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद कैल्शियम हडि्डयों को मजबूत बनाने में लाभदायक होता है।

बता दें कि आम के पत्ते से बनी शराब को बनाने में 45 से 50 दिन लगते हैं। यह ग्लूकोज, कार्बोहाइड्रेट और पेप्टोन प्रोटीन के किण्वन से बनती है।

Read More Articles On Diabetes In Hindi

Read Next

Type 2 Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज में कैसा होना चाहिए सुबह का नाश्ता? जानें शुगर कंट्रोल करने वाले 4 आहार

Disclaimer