मलेरिया जैसी बीमारी का इलाज समय पर ना होने पर यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। अधिकतर लोगों को इस बीमारी को लेकर कई भ्रम है, लोग इसे गंभीर बीमारी के रूप में नहीं मानते हैं।
लेकिन यह बीमारी किसी को भी हो सकती है, इसलिए इससे बचाव करना बहुत जरूरी है। इस लेख में जानिए मलेरिया से संबंधित भ्रम और तथ्यों के बारे में।
भ्रम : स्वस्थ लोगों के लिए मलेरिया कोई गंभीर संक्रमण नहीं होता।
तथ्य: मलेरिया विश्व भर में फैली हुई बहुत ही बड़ी जीवन संक्रामक बीमारी है।
भ्रम : विकासशील विश्व के ट्रेवेलर्स को मलेरिया प्रोफिलैक्सिस की ज़रूरत है।
तथ्य: विश्व के बहुत से देशों में मलेरिया नहीं होता और बहुत कम होने की वजह से मलेरिया प्रोफिलैक्सिस की ज़रूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ देशों के टेवेलर्स जिन्हें कि मलेरिया होने की आशंका होती है उन्हें भी मलेरिया प्रोफिलैक्सिस की ज़रूरत नहीं होती और स्वयं के लिए कुछ सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है जैसे मच्छरदानी का प्रयोग करना और स्किटो रिपेलेंट का प्रयोग करना।
भ्रम : बच्चों और प्रेगनेंट महिलाओं को मलेरिया प्रोफिलैक्सिस नहीं देना चाहिए ।
तथ्य: यह आम भ्रम बिल गलत है बच्चों और प्रेगनेंट महिलाओं में मलेरिया होने का खतरा अधिक होता है और यह खतरा रिस्क वाली जगहों पर जाने पर और भी बढ़ जाता है ।
भ्रम : मेफ्लोक्वीनीन के गंभीर अतिरिक्त प्रभाव हो सकते हैं ।
तथ्य: मेफ्लोक्वीनीन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने वालों पर इसका कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं होता लेकिन कुछ लोगांे पर इसका प्रभाव कुछ समय तक रहता है।
भ्रम : मलेरिया होने पर प्रोफिलैक्सिस लेने पर चिकित्सा के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जायेगी ।
तथ्य: यात्रा के दौरान प्रोफिलैक्टिक ड्रग्स लेने पर मलेरिया के प्रतिरोधक पैरासाइट नहीं विकसित होते बल्कि समय समय पर प्रोफिलैक्सिस लेने पर मलेरिया के प्रतिरोधी पैरासाइट विकसित होते हैं ।
भ्रम : बचाव के लिए प्रोफिलैक्सिस को बस कुछ समय तक लिया जा सकता है।
तथ्य: ऐसा कोई निधारित समय का नियम नहीं है कि आपको एण्टीमलेरियल प्रोफिलैक्टिक ड्रग्स कितने समय तक लेनी चाहिए ा इसके लिए आपको किसी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
भ्रम : मलेरिया के कुछ प्रकार की चिकित्सा नहीं हो सकती ।
तथ्य: समय पर बीमारी का पता चलने पर ठीक प्रकार से चिकित्सा की जाने पर हर तरह का मलेरिया ठीक हो सकता है, लेकिन बीमारी का पता लगने में थोड़ी सी भी देरी से इलाज मुल हो सकता है ।
भ्रम : अगर आपको एक बार मलेरिया हो जाता है तो आप आजीवन इस बीमारी से प्रभावित रहते हैं ।
तथ्य: सही चिकित्सा से मलेरिया पूरी तरह से ठीक हो सकता है ।
भ्रम : वो लोग जो मलेरिया से प्रभावित देशों में पैदा होते हैं उनमें आजीवन इस बीमारी की प्रतिरोधक क्षमता होती है ।
तथ्य: वो लोग जो मलेरिया से प्रभावित देशों में पैदा होते हैं वो या तो मलेरिया से मर जाते हैं या फिर उनमें मलेरिया की कुछ गंभीर आंकाओं से प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। लेकिन इस प्रकार की प्रतिरोधक क्षमता सिर्फ उसी समय तक रहती है जब तक व्यक्ति उस क्षे़त्र में रहता है ।