
लगभग सभी त्योहारों का समय नजदीक है, इसके साथ ही शादियों का सीजन हो या फिर कोई पार्टी आपको पूरे साल के नए ट्रेंड के आपको कई अवसर मिलेंगे। ऐसे में यदि आपको सही मेकअप या मेकअप ट्रेंड्स का आईडिया नहीं है, तो हम यहां आपको ग्लैमरस लुक पाने के लिए आंखों के मेकअप के टिप्स दे रहे हैं, जो आपको बेहतर लुक देने में मदद करेगें। क्योंकि अक्सर आंखों का मेकअप आपके मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा है, जो आपकी सुंदर दिखने में मदद करता है। आइए हम आपको कुछ हॉट ब्यूटी ट्रेंड्स बता रहे हैं, जो आप दिवाली हो या फिर आने वाली कोई शादी हर किसी में शामिल कर सकते हैं।
ब्राउन कलर
ब्राउन कलर ऐसा रंग है, जो हर जगह खूब फबता है। यह आँखें, होंठ या गाल को हाईलाईट करने में मदद करता है। यहां तक कि ब्राउन कलर में बालों का रंग अधिक फैशनेबल लगेगा। ब्राइडल मेकअप की बात हो या केसुअल पार्टी मेकअप की ब्राउन कलर हमेशा से ट्रेंड में रहता है और आप चाहें, तो मैट और शिमर में बोल्ड, हॉट ब्राउन के साथ मैरून या फिर फ्यूसिया कलर को भी अपने मेकअप में शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढें: बस कुछ मिनटों में घर पर बनाएं कई तरह के होममेड लिपस्टिक, जानें इसके 4 आसान स्टेप
आईलाइनर
आंखों की सुंदरता के लिए आईलाइनर काफी मायने रखता है। जिससे आपकी आंखें अच्छी दिखती है और हाई लाईट होती हैं। क्लासिक आईलाइनर कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं होता है। यह कैसुअल से लेकर फॉर्मल पार्टी के अच्छी तरह से कैरी किया जा सकता है। किसी भी अवसर में आप आईलाइन के सही टचअप से बेहतर दिख सकती हैं।
इसे भी पढें: बॉडी टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही ब्लाउज? सीखें इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों से
स्मोकी आइज
स्मोकी आइज हमेशा आपको एक बेहतरीन और ग्लैमरस दिखने में मदद करती है, लेकिन कुछ के लिए यह बोल्ड हो सकता है। जैसा कि ब्राइडल मेकअप, इसके लिए आप रंगों के साथ खेलने की जरूरत है। यह हर उम्र और शैली और दुल्हन को ग्लैमरस लुक देने के लिए एकदम सही है। स्मोकी आइज आपको शादी, रिसेप्शन या कैजुअल पार्टी के लिए ग्लैम लुक देती हैं। आंखों को अधिक बेहतर टचअप देने के लिए आप आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read More Article on Fashion and Beauty In Hindi