Eyebrows Tips: त्यौहार पर इन 5 तरीकों से दें अपनी आईब्रो को परफेक्ट लुक, चेहरे से नजरें नहीं हटा पाएंगें लोग

आपके चेहरे को आकर्षक और सुंदर दिखाने में आपकी आईब्रो (Eyebrows)बहुत ज्यादा महत्व रखती हैं। हर महिला चाहती है कि उसकी आईब्रो परफेक्ट दिखें, जिसके लिए आप इन 5 आसान तरीकों से घर पर ही अपनी आईब्रो को परफेक्ट लुक दे सकेंगी। 

Jitendra Gupta
Written by: Jitendra GuptaUpdated at: Oct 15, 2019 12:09 IST
Eyebrows Tips: त्यौहार पर इन 5 तरीकों से दें अपनी आईब्रो को परफेक्ट लुक, चेहरे से नजरें नहीं हटा पाएंगें लोग

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

आपके चेहरे को आकर्षक और सुंदर दिखाने में आपकी आईब्रो (Eyebrows)बहुत ज्यादा महत्व रखती हैं। सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनकी आईब्रो परफेक्ट हो, जिसके लिए वह ढेर सारे उत्पादों का भी प्रयोग करती हैं लेकिन यह एक ऐसी इच्छा है, जिसका पूरा होना बहुत मुश्किल होता है। त्यौहारों पर महिलाओं के बीच सुंदर दिखने की होड़ आम है। हर महिला, दूसरी महिला से हर तरह से सुंदर दिखना चाहती है, जिसके लिए वह फेशियल से लेकर अपनी ड्रेस पर काफी खर्चा करती हैं। हालांकि कुछ न कुछ चीजें ऐसी रह ही जाती हैं, जिसके कारण उन्हें बार-बार पछताना पड़ता है कि वह दूसरी महिलाओं से पीछे कैसे रह गईं। इन्हीं सब चीजों में से एक है आईब्रो। हर महिला चाहती है कि उसकी आईब्रो परफेक्ट दिखें, जिसके लिए आप इन 5 आसान तरीकों से घर पर ही अपनी आईब्रो को परफेक्ट लुक दे सकेंगी।

इन 5 तरीकों से दें अपनी आईब्रो को परफेक्ट लुक 

अच्छे ब्रश का करें प्रयोग

अगर आप चाहती हैं कि आपकी आईब्रो वैसी दिखें जैसी आप चाहती हैं तो आपको एक अच्छा ब्रो ब्रश लेने की जरूरत है, जो कि आपकी आईब्रो को अच्छी शेप देने में मदद करेगा चाहे आपने ब्रो पेंसिल का प्रयोग न भी किया हो। ब्रो पेंसिल आईब्रो को मोटी और भरी-पूरी दिखाने में मदद करता है लेकिन अगर आप अच्छा ब्रो ब्रश यूज करती हैं तो आपको ब्रो पेंसिल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ेंः बॉलीवुड सीलेब से सीखें त्यौहार पर कैसे दिखें दूसरों से अलग, जानें 5 बेहतरीन 5 मेक-अप टिप्स

थ्रेडिंग करना

दुनिया के कई हिस्सों में महिलाएं आईब्रो के लिए लेजर रिमूवल का सहारा लेती हैं। भारत में अभी भी महिलाएं आई ब्रो बनवाने के लिए थ्रेडिंग का प्रयोग करती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि आईब्रो का मनचाहा आकार पाने के लिए थ्रेडिंग अभी भी सबसे प्रभावकारी तरीका है।

ब्रो पेंसिल या फिर जेल का प्रयोग

कुछ महिलाओं की आईब्रो में बालों की वृद्धि जरूरत से ज्यादा होती है और उन्हें शार्प ब्रो पेंसिल या ब्रो जेल से भरने में कोई नुकसान नहीं है। इनका प्रयोग करने के बाद एक अच्छे ब्रो ब्रेश का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपकी आईब्रो अधिक शार्प और आकर्षक दिखेंगी।

इसे भी पढ़ेंः  दीपिका की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं उनके स्किन केयर टिप्स, चेहरे दिखेगा नूरानी

जैसी हैं वैसी रखने में करें विश्वास

चाहे आप इस बात को मानिए या नहीं कुछ महिलाएं अपनी पूरी जिंदगी में अपनी आईब्रो को छूती तक नहीं है और फिर भी वह उनके साथ लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं। इसलिए आपकी आईब्रो जैसी भी हैं वैसी ही रखें।

आर्क लुक

आईब्रो को हल्का आर्क लुक देना अभी भी ओल्ड फैशन नहीं हुआ है। हिंदी सीरियल की तरह आप अपनी आईब्रो को शुरु में मोटी और अंत में बहुत पतली यानी की तीर की तरह बना सकती हैं। यह आपको अपनी आंखें मटकाने में भी आनंद देता है।

Read More Articles On Beauty In Hindi

Disclaimer