Hair fall: बालों को झड़ने से रोकने के लिए घर पर बनाएं मेथी और जैतून से बना ये खास हेयर टॉनिक

यहां बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक देसी नुस्‍खा है, जो आपके बालों को मजबूत बनाने में आपकी काफी मदद कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair fall: बालों को झड़ने से रोकने के लिए घर पर बनाएं मेथी और जैतून से बना ये खास हेयर टॉनिक


क्‍या आपने अपने बालों में कभी सरसों के तेल का इस्‍तेमाल किया है? जरूर किया होगा क्‍योंकि सरसों के तेल को खाने से लेकर त्‍वचा और बालों पर लगाने तक फायदेमंद माना जाता है। यह न केवल आपके बालों के विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि उन्‍हें सुंदर, घना और मजबूत बनाने में भी मददगार साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप सरसों के तेल और मेथी का बालों पर एक साथ उपयोग करते हैं, तो यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है। ऐसा माना जाता है कि यह एक जादुई देसी नुस्‍खा हो सकता है। क्‍योंकि मेथी भी आपके बालों की कई समस्‍याओं को दूर करने में मददगार है। इसलिए अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो मंहगे हेयरकेयर प्रॉडक्‍ट को चुनने से पहले आप ये देसी नुस्‍खा आजमाकर देखें। इसके पीछे कारण यह है कि भले ही आपको इसके इस्‍तेमाल से कोई फायदा न मिले, लेकिन इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। आइए यहां हम आपको सरसों के तेल और मेथी को बालों पर लगाने का तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आप यह जान लें कि आपको इन दोनो घटकों को मिलाकर एक हेयरकेयर टॉनिक तैयार करनी है।

hair fall

बालों को झड़ने से रोकेगा ये देसी नुस्‍खा

यहां हम आपको मेथी और सरसों से एक होममेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका बताएंगे। यह आपके बालों को झड़ने से रोकने में मदद करेगा और आपके बालों को लंबा, सुंदर और मजबूत बनाएगा। आइए यहां इस होममेड हेयर ऑयल को बनाने का तरीका जानें।

सामग्री:

  • सरसों का तेल
  • मेथी के बीज

इसे भी पढ़ें: मूंग की दाल बालों के लिए भी है फायदेमंद, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

how to make fenugreek hair oil

होममेड ऑयल बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक पैन लें और उसे हल्‍की आंच में गर्म कर लें।
  • इसके बाद आप इसमें आधा लीटर या उससे कम मात्रा में तेल लें। तेल की मात्रा आप पर निर्भर करती है क्‍योंकि आप इसे लंबे समय तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • अब आप इ स तेल में मेथी के बीज जोड़ें आप इसमें तेल की मात्रा के अनुसार ही मेथी के बीज जोड़ें।
  • अब आप मेथी और सरसों के तेल को कुछ देर के लिए पैन में पकने दें।
  • जब तेल अच्‍छे से गर्म हो जाए, यानि तेल का रंग भूरा या काला सा दिखने लगे, तो आप इसे गैस से उतार कर अलग रख दें।
  • इसके बाद आप जब तेल ठंडा हो जाए, तो आप इसे छलनी की मदद से छानकर कंटेनर में डाल लें।
  • फिर आप इसे अपने बालों को धोने से पहले बालों पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट की अच्‍छी मसाज करें। इसके बाद आप अपने बालों को धो सकते हैं।

आप इस तेल को स्‍टोर करके रख सकते हैं। यह तेल आपके बालों के विकास को बढ़ावा देगा और आपको सुंदर, चमकदार और स्‍वस्‍थ बाल देगा।

बालों पर मेथी और सरसों के तेल को लगाने के फायदे

इस होममेड हेयर ऑयल को लगाने के आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • मेथी और सरसों का तेल आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
  • यह तेल आपके बालों को पोषण देने का काम करता है, जिससे कि आपको स्‍वस्‍थ स्‍कैल्‍प और बाल मिलते हैं। यही वजह है कि ये हेयर ऑयल आपके बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है।
  • मेथी और सरसों के तेल से नियमित रूप से हेयर मसाज करने से आपके बाल चमकदार और सुंदर होते हैं।
  • यह होममेड हेयर ऑयल आपको दो मुंहे बालों से भी छुटकारा दिला सकता है। इतना ही नहीं, यह तेल आपके बालों से डैंड्रफ को भी दूर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन से बचाएंगे ये 5 रामबाण टिप्स, एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में कैसे रखें बालों का ध्यान

fenugreek for hair benefits

इस प्रकार ये होममेड हेयर ऑयल आपके बालों को पोषण देने का काम करता है, जिससे कि आपके बालों की सभी समस्‍याएं दूर होती हैं। इस तेल में मौजूद पोषक तत्‍व खोपड़ी में अच्‍छी तरह अवशोषित हों, इसके लिए आप इसे रात भर लगाकर भी छोड़ सकते हैं। इससे यह आपके बालों की मरम्‍मत करता है। इसके अलावा, आप चाहें, तो बाल धोने के कम से कम 1 या 2 घंटे पहले भी इस तेल से बालों की मसाज कर सकते हैं। इस तेल का नियमित उपयोग आपके बालों को सुंदर और मुलायम बनाएगा। इसलिए आप एक बार इस देसी नुस्‍खे को आजमा सकते हैं, यह सस्‍ता और आसान नुस्‍खा है, जिसे आजमाने में कोई हर्ज नहीं।

Read More Article On Hair Care In Hindi

Read Next

Moong dal benefits: मूंग की दाल बालों के लिए भी है फायदेमंद, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

Disclaimer