5 in1 ब्यूटी सॉल्यूशन है ये होममेड ऑयल, फेस क्लींजर से लेकर नाइट सीरम तक इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

घर पर बनाएं ये खास 5 in 1 ब्यूटी ऑयल जो एक ही साथ आपके फेस क्लींजर, मेकअप रिमूवर, टोनर, मॉइश्चराइजर और नाइट क्रीम का काम करेगा।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Aug 25, 2020 12:54 IST
5 in1 ब्यूटी सॉल्यूशन है ये होममेड ऑयल, फेस क्लींजर से लेकर नाइट सीरम तक इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो, तो चेहरा देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। जवानी में हमारे स्किन की क्वालिटी भी अच्छी होती है और ग्लो भी अच्छा होता है, इसीलिए हम में से ज्यादातर लोग उम्रभर जवान बने रहना चाहते हैं। उम्र को रोकना तो संभव नहीं है, लेकिन त्वचा को बूढ़ा होने से रोकना जरूर संभव है। अगर आप सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करें तो आपकी त्वचा लंबी उम्र तक स्वस्थ रहती है और उम्र कम नजर आती है। यही कारण है कि लोग मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खूब पैसे खर्च करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जितनी फायदेमंद नैचुरल चीजें होती हैं, उतने ये केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं होते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर होने वाले खर्चे को बचाने के लिए, अपनी त्वचा का नैचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए, बुढ़ापे के लक्षणों को कुछ सालों तक रोक कर रखने के लिए और सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के लिए आप बना सकती हैं एक खास होममेड तेल (ऑयल), जो आपके लिए 5 in 1 ब्यूटी सॉल्यूशन का काम करेगा। इस एक ही तेल को आप 5 तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे।

homemade beauty oil

किन-किन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं ये ब्यूटी ऑयल

नैचुरल ऑयल्स के मिश्रण से बना ये स्पेशल ऑयल आपके लिए कई तरह से काम आ सकता है। अगर आप इसे अपने घर पर बनाकर रख लें तो आपको किसी अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस ऑयल को आप 5 तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: रोज सुबह उठकर कर लें ये 5 काम, तो स्किन हमेशा रहेगी टाइट और चमकदार, दिखेंगे उम्र से जवान

  • मेकअप रिमूवर (Make-up remover)
  • फेस क्लींजर (Face cleanser)
  • टोनर (Skin Toner)
  • मॉइश्चराइजर (Moisturizer)
  • ओवरनाइट सीरम (Overnight serum)
beauty oil for skin

कैसे बनाएं ये खास ब्यूटी सॉल्यूशन ऑयल?

इस ऑयल को बनाने के लिए आपको 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी-

  • 5 चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil)
  • 5 चम्मच बादाम का तेल (Almond Oil)
  • 10 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (Lavender Essential Oil)
  • 10 बूंद फ्रैंकिन्सेंस (लोबान) का एसेंशियल ऑयल (frankincense essential oil)

इन सभी तेलों को एक शीशी या छोटे कंटेनर में भरकर अच्छी तरह मिला लें। बस आपका 5 in1 ब्यूटी सॉल्यूशन ऑयल तैयार है।

कैसे करें इस स्पेशल ब्यूटी ऑयल का इस्तेमाल?

क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग के लिए (Use as Face Cleaser and Moisturizer)- अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं और फिर थोड़ा सा ऑयल लेकर अपने चेहरे पर इसे सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट मसाज करें। इसके बाद एक रूई का टुकड़ लें और इसे गर्म पानी में भिगोकर चेहरे को साफ करें। पहली बार में तेल साफ कर लें और दूसरी बार में रूई से ही चेहरे के गीलेपन को साफ कर लें। आपका फेस एक साथ ही क्लीन भी हो जाएगा और मॉइश्चराइज भी हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा का खुरदुरापन दूर कर पाएं स्मूद चिकनी स्किन, क्रीमी मेयोनीज से बनाएं ये 2 बेहतरीन फेस मास्क

टोनिंग और मेकअप रिमूविंग के लिए (Use as Toner and Makeup remover)- त्वचा को टोन करने और मेकअप को हटाने के लिए भी आप ऊपर बताए गए तरीके से ही चेहरे को साफ कर सकते हैं।

ओवर नाइट सीरम के लिए (Use as Overnight serum)- बतौर ओवरनाइट सीरम इस तेल को इस्तेमाल करने के लिए बस रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करें और फिर हथेली में थोड़ा सा ऑयल लेकर चेहरे पर 2-3 मिनट तक मसाज कर लें और सुबह नहा लें या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Disclaimer