चावल के स्टार्च से मिलेगी खूबसूरत त्वचा, बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट

चावल का ये स्टार्च एक बेहतरीन फेसवॉश की तरह काम करता है। इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा और आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी। साथ ही सप्ताह में दो बार के प्रयोग से आपका रंग निखरने लगेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
चावल के स्टार्च से मिलेगी खूबसूरत त्वचा, बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट

चावल उबालने के बाद जो स्टार्च युक्त पानी बचता है, उसे मांड कहते हैं। कई लोग मानते हैं कि यही मांड मोटापे की वजह है इसलिए इसे निकालकर चावल खाना चाहिए। क्या आपको पता है कि चावल उबालने के बाद जिस मांड को आप खराब समझकर फेंक देते हैं, वो आपके कितना काम आ सकता है? चावल के मांड को आप अपना ब्यूटी सीक्रेट बना सकती हैं क्योंकि ये त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सप्ताह में 1-2 बार के प्रयोग से भी आपको इससे ढेर सारे लाभ मिलेंगे। आइये आपको बताते हैं कि चावल के मांड से किस तरह आपको मिलेगा खूबसूरत चेहरा।

कैसे निकालें चावल से स्टार्च

चावल से स्टार्ट निकालने के लिए सबसे पहले 150- 200 ग्राम चावल को आधे घंटे के लिए पानी में भिगा कर रख दें। जब चावल पानी में भीगकर थोड़ा मुलायम हो जाए, तो इसे ज्यादा पानी में हल्की आंच पर रखकर पकाएं। चावल पूरी तरह पक जाए तो इसे किसी बर्तन में छान लें। अब चावल का इस्तेमाल तो आप खाने के लिए कर सकते हैं जबकि इसके पानी का इस्तेमाल आप अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- चेहरे पर इस आॅयल से करें मसाज, सेलेब्स की तरह दिखेंगे फ्रेश और ग्लोइंग

चावल के स्टार्च से करें चेहरा साफ

चावल का ये स्टार्च एक बेहतरीन फेसवॉश की तरह काम करता है। चेहरे की सफाई के लिए चावल के मांड को ठंडा हो जाने दें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के 10 मिनट बाद चावल के पानी से ही अपना चेहरा धोकर सूखे कपड़े से चेहरा पोंछ लें। इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा और आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी। साथ ही सप्ताह में दो बार के प्रयोग से आपका रंग निखरने लगेगा।

चावल का मांड निकाले डेड स्किन सेल्स

चावल का मांड आपके चेहरे को खूबसूरत बनाता है क्योंकि इसके प्रयोग से डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं और नए सेल्स का निर्माण तेजी से होता है। चावल में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा पाया जाता है इसलिए ये त्वचा को पोषण देता है।

चेहरा पर नहीं रहेंगे दाग-धब्बे

चावल का मांड आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को भी आसानी से खत्म कर देता है और इसके प्रयोग से आपको मिलती है बेदाग निखरी त्वचा। चावल में मौजूद ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स की वजह से इसका स्टार्च आपके चेहरे को अंदर से पोषण देकर चेहरे के दाग-धब्बों को धीरे-धीरे ठीक कर देता है।

इसे भी पढ़ें:- बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचना है, तो इस तरह रखें त्वचा का खयाल

कील-मुंहासों से मिलेगी राहत

अगर आप चेहरे पर कील-मुंहासों से परेशान हैं और कोई भी उपाय इन्हें ठीक नहीं कर पा रहा है, तो एक बार चावल के स्टार्च का भी प्रयोग करें। चावल के इस स्टार्चयुक्त पानी से आपके चेहरे के कील-मुंहासे कम हो जाएंगे और इसके दाग भी आसानी से मिट जाएंगे।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Skin in Hindi

Read Next

सर्दियों में रूखी त्वचा या ड्राई स्किन के लिए अपनायें यह होममेड स्क्रबर, जानें क्या है बनाने का तरीका

Disclaimer