
महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स पिछले एक महीने से देशभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। महीने भर की खींचतान के बाद आज महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से नई सरकार बन गई है। इस गठबंधन को 'महा विकास अघाड़ी' का नाम दिया गया है। गठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे को चुना है, जिन्होंने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले गठबंधन की तीनों पार्टियों ने अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Programme) जारी किया है, जिसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं और आम लोगों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। इस पत्र में उद्धव सरकार ने राज्य के लोगों को बेहद कम पैसे में स्वास्थ्य सुविधाओं और हेल्थ इंश्योरेंस का भी वादा किया है।
1 रुपए में मिलेगा इलाज
घोषणापत्र के मुताबिक महाराष्ट्र में जल्द ही राज्य के नागरिकों के लिए 1 रुपए में इलाज और मेडिकल चेकअप की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा हर नागरिक का हेल्थ इंश्योरेंस भी किया जाएगा। घोषणा पत्र में स्वास्थ्य से जुड़े 3 वादे किए गए-
- हर नागरिक को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर तहसील में 1 रुपए वाले क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी, जहां सभी तरह के पैथोलॉजिकल टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी।
- सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
- हम राज्य के हर नागरिक को हेल्थ इंश्योरेंस कवर मुहैया कराएंगे।
मुंबई स्टेशन पर पहले से मिल रही है सुविधा
गौरतलब है कि वन रुपी क्लीनिक (One Rupee Clinic) की शुरुआत मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 2017 से ही कर दी गई थी। इस सुविधा के तहत मरीजों को इमरजेन्सी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही है, जबकि ओपीडी की फीस महज 1 रुपये रखी गई है।
10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
Common Minimum Program of 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance). pic.twitter.com/2qw2ECwRkU
— ANI (@ANI) November 28, 2019
इसके अलावा इस साझा घोषणा पत्र में इस बात का भी वादा किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार सुविधाएं बढ़ाएगी। फूड एंड ड्रग रेगुलेशन्स का उल्लंघन करने वालों को कठिन सजा दी जाएगी। साथ ही राज्य में हर आम आदमी को महज 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
Read more articles on Health News in Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version