Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, जरूर दें ध्यान

प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होने पर आपको इन लक्षणों का अनुभव हो सकता है। जानें इनके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, जरूर दें ध्यान


Low Progesterone Hormone Symptoms in Pregnancy: प्रोजेस्टेरोन हार्मोन, एड्रेनल कॉर्टेक्स और अंडाशय में बनता है। यह एक सेक्स हार्मोन है, जो महिलाओं और पुरुषों, दोनों के शरीर में होता है। हालांकि, महिलाओं के शरीर में इस हार्मोन की अहम भूमिका होती है। प्रोजेस्टेरोन हार्मोन, प्रजनन क्षमता और यौन विकास के लिए जरूरी होता है। महिलाओं के शरीर में यह हार्मोन प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज के दौरान अहम भूमिका निभाता है। एक सफल प्रेग्नेंसी के लिए महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का सही मात्रा में होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान इस हार्मोन की कमी का सामना करना पड़ता है। प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन की कमी होने पर कुछ संकेत नजर आते हैं। साई पॉलीक्लीनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा बंसल से जानते हैं, इसके बारे में-

प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की जरूरत क्यों होती है?

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन, गर्भावस्था के लिए गर्भाशय की परत को तैयार करता है। आपको बता दें कि शरीर ओव्यूलेशन के बाद प्रोजेस्टेरोन हामोन का उत्पादन करता है। अगर इस दौरान कोई महिला गर्भवती हो जाती हैं, तो इस हार्मोन का उत्पादन जारी रहता है। प्रेग्नेंसी के दौरान भ्रूण को विकसित करने के लिए अधिक मात्रा में प्रोजेस्टेरोन की जरूरत होती है। 

प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होने के लक्षण- Low Progesterone Hormone Symptoms in Pregnancy in Hindi

1. मूड में बदलाव

प्रेग्नेंसी के दौरान प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी होने पर मूड में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, प्रोजेस्टेरोन गामा-एमिनोब्यूटिक एसिड बनाने में मदद करता है। इससे दिमाग शांत रहता है। लेकिन जब प्रोजेस्टेरोन कम होता है, तो इस स्थिति में महिलाओं को चिड़चिड़ापन हो सकता है। इसकी वजह से कुछ महिलाओं को तनाव, अनिद्रा और डिप्रेशन से भी जूझना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी होने पर दिखते हैं ये 3 संकेत, जानें इसे बढ़ाने के 6 उपाय

2. गर्मी का अनुभव ज्यादा होना

प्रेग्नेंसी के दौरान गर्मी लगना आम है। लेकिन जब प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होता है, तो इस स्थिति में गर्मी का अनुभव ज्यादा हो सकता है। इसकी वजह से आपको छाती, गर्दन और चेहरे पर गर्मी की अनुभूति हो सकती है। दरअसल, जब शरीर में प्रोजेस्टेरोन कम होता है, तो एस्ट्रोजन का स्तर तेजी से बढ़ता है। इससे आपको गर्मी ज्यादा गर्मी लग सकती है। अगर आपको प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा गर्मी लग रही है, तो यह कम प्रोजेस्टेरोन का लक्षण हो सकता है। 

pregnancy

3. सिर में दर्द होना 

प्रेग्नेंसी के दौरान सिरदर्द होना भी, प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होने का एक संकेत हो सकता है। प्रेग्नेंसी में जब प्रोजेस्टेरोन कम और एस्ट्रोजन अधिक होता है, तो इसकी वजह से माइग्रेन या सिरदर्द हो सकता है। अगर आपको भी प्रेग्नेंसी के दौरान बार-बार सिरदर्द होता है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।

4. वजन बढ़ना 

प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना आम है। लेकिन अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपके शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम हो जाता है, तो आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है। दरअसल, जब प्रोजेस्टेरोन कम होता है, तो इससे मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। इसकी वजह से आपका वजन बढ़ सकता है। ऐसे में आपक हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है प्रोजेस्टेरोन हार्मोन, जानें इसके 4 मुख्य फंक्शन

5. मिसकैरेज

प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होने से मिसकैरेज का जोखिम बढ़ जाता है। दरअसल, प्रोजेस्टेरोन हार्मोन एंडोमेट्रियल अस्तर को मोटा करता है और गर्भाशय को प्रेग्नेंसी के लिए तैयार करता है। ऐसे में जब हार्मोन का स्तर कम हो जाता है, अस्तर पतला हो जाता है, जिससे गर्भावस्था को बनाए रखने में मुश्किल होती है। इस स्थिति में मिसकैरेज हो सकता है।

Read Next

क्या बीमार पड़ने पर पीरियड्स की तारीख प्रभावित हो सकती है? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer