सर्दियों के सीजन में बाल और स्किन काफी ड्राई हो जाते हैं। बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए तेल सबसे अच्छा साधन माना जाता है। अधिकतर लोग अपने बालों में नारियल, बादाम और आंवलायुक्त तेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने कमल के फूलों का तेल इस्तेमाल किया है? अगर नहीं, तो आज इसके फायदे जान आप कमल के तेल का इस्तेमाल जरूर करेंगे। कमल के फूलों से तैयार तेलों का इस्तेमाल ना सिर्फ बालों के लिए अच्छा होता है, बल्कि हमारी स्किन के लिए भी यह तेल काफी अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं कमल फूल तेल (Lotus Oil Benefits) के फायदे-
बालों के लिए गुणकारी है कमल फूल का तेल (Lotus Oil for Hair)
बालों को तेजी से बढ़ाने और बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए कमल का तेल काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर रूप से होता है, जो बालों को सॉफ्ट करने में मददगार साबित होता है। नियमित रूप से कमल का तेल बालों में लगाने से आपके बालों की जड़ें मजबूत होती है। अगर आप लगातार दो सप्ताह तक कमल फूलों के तेल से सिर की मालिश करेंगे, तो बालों में रुसी की परेशानी दूर होगी।
इसे भी पढ़ें - रसोई में रखी ये 8 चीजें कर सकती हैं त्वचा की कई समस्याओं का घरेलू इलाज, एक्सपर्ट से जानें प्रयोग का तरीका
टॉप स्टोरीज़
झुर्रियों को दूर करे कमल का तेल (Lotus Oil for Wrinkles Problem)
सर्दियों में स्किन के लिए कमल का तेल काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी, सी और खनिज की प्रचुरता होती है। यह हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। नियमित रूप से कमल के तेल का इस्तेमाल करने से आपकी डल स्किन में नई जान आएगी। यह तेल डेट स्किन को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। जवां स्किन के लिए आप कमल के फूलों से तैयार तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। यह आपके चेहरे से झुर्रियां दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।
बालों के लिए है कंडीशनर (बालों के लिए है कंडीशनर)
कमल फूल के तेल का इस्तेमाल आप बालों में कंडीशनर की तरह कर सकती हैं। बाल धोने के बाद अपने बाल में कुछ समय के लिए कमल का तेल लगाएं। इसके कुछ देर बाल को पानी से धो लें। इससे आपके बालों की चमक बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं फेसवॉश लगाने से स्किन को होने वाले ये लाभ? जानिए कैसे करें सही फेसवॉश का चुनाव
दूध और कमल के तेल से स्किन पर आएगी ग्लो (Lotus Oil and Milk Face Mask)
दूध और कमल के तेल से आप एक मास्क तैयार कर सकते हैं। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए कमल फूलों से तैयार तेल लें। इसमें कच्चे दूध की कुछ बूंदें डालें। अब इसका पेस्ट अच्छी तरह तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा।
चावल और कमल के तेल का मास्क (Rice and Lotus oil Mask)
कमल के फूलों का तेल आप स्किन केयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल और कमल के तेल का फेस मास्क आपकी स्किन को गोरा और बेदाग बना सकता है। इस मास्क को तैयार करने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें। इसमें 1 चम्मच करीब कमल के फूलों का तेल मिक्स करें। इस मास्क को अपने फेस पर करीब 30 मिनट के लिए लगाएं। बाद में हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। सर्दियों में यह मास्क आपके चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है।
Read more articles on Skin-Care in Hindi