Doctor Verified

अक्सर पेट दर्द हो सकता है लिवर सिस्ट का संकेत, जानें अन्य लक्षण और कारण

Liver Cyst Causes And Symptoms In Hindi: लिवर सिस्ट होने पर कई लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे उल्टी, मतली और ब्लोटिंग होना।
  • SHARE
  • FOLLOW
अक्सर पेट दर्द हो सकता है लिवर सिस्ट का संकेत, जानें अन्य लक्षण और कारण


Liver Cyst Causes And Symptoms In Hindi: लिवर सिस्ट यानी एक तरह के तराल पदार्थसे भरी थैली। यह आपके लिवर में होती ळै। हालांकि, ज्यादातर लिवर सिस्ट खतरनाक नहीं होते हैं और न ही लिवर में कैंसर के रिस्क को बढ़ाते हैं। इसके बावजूद, शरीर के किसी भी हिस्से में सिस्ट का होना सही संकेत नहीं है। भविष्य में यह गंभीर रूप इख्तिया कर सकता है। इसलिए, जरूरी है कि सिस्ट का पता चले, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सवाल है, लिवर का सिस्ट का कैसे पता लगया जा सकता है। सामान्यतः लिवर में सिस्ट किसी तरह के संकेत नजर नहीं आते हैं। हां, अगर सिस्ट काफी बड़ा हो गया है कि व्यक्ति के पेट में दर्द का अहसास हो सकता है। इसके अलावा, कुछ अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि लिवर सिस्ट के लक्षण और कारण के बारे में। इस बारे में हमने शारदा अस्पताल में General Medicine के प्रोफेसर डॉ. अनुराग प्रसाद से बात की।

लिवर सिस्ट के लक्षण- Liver Cyst Symptoms In Hindi

Liver Cyst Symptoms In Hindi

इससे पहले कि हम लिवर सिस्ट के लक्षणों के बारे में जानें, यह जान लेना आवश्यक है कि यह कितना घातक हो सकता है। क्लीवलैंड वेबसाइट के अनुसार विश्व में करीब 5 से 10 फीसदी लोगों के लिवर में सिस्ट है। इस समस्या से अमूमन 30 से 70 वर्ष की उम्र के लोग अधिक प्रभावित होते हैं। इसके अलावा, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में लिवर सिस्ट के डेवेलप होने का रिस्क अधिक होता है। इन आंकड़ों पर गौर करें, तो लिवर सिस्ट के लक्षणां के बारे में जान लेना और भी जरूरी महसूस होता है। आगे हम आपको बता रहे हैं कि लिवर सिस्ट होने पर किस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं-

लिवर में सिस्ट होने पर मरीज को पीलिया हो सकता है। ऐसा आमतौ रपर तब होता है, जब सिस्ट बाइल डक्ट को ब्लॉक कर देती है। पित्त नलिकाओं को बाइल डक्ट कहा जाता है।

  • पेट के ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द का अहसास होना, खासकर पेट के दाहिने हिस्से में।
  • भूख न लगना या कम खाने के बाद पेट भरे होने का अहसास होना।
  • सांस लेने में तकलीफ होना।
  • पेट में गांठ महसूस करना
  • ब्लोटिंग का अहसास होना यानी पेट फूलना।
  • उल्टी और मितली होना।
  • अगर सिस्ट फट जाए, तो व्यक्ति को बुखार और पेट में तीव्र दर्द हो सकता है।

लिवर में सिस्ट का कारण- Liver Cyst Causes In Hindi

Liver Cyst Causes In Hindi

जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि लिवर में सिस्ट का मतलब है कि लिवर में फ्लूइड से भरी हुई एक थैली। विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि व्यक्ति को लिवर सिस्ट क्यों होते हैं। मेयोक्लिनिक की मानें, तो लिवर में सिस्ट के होने का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन, यह तय है कि अगर लिवर सिस्ट काफी बड़े हो जाएं, तो इससे मरीज को असहजता और पेट में दर्द हो सकता है। हालांकि, ये सिस्ट नॉन-कैंसेरियस होते हैं। कई बार बिना ट्रीटमेंट के ही सिस्ट अपने आप ठीक भी हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: लिवर में गांठ होने के लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण, इलाज और बचाव के उपाय

लिवर सिस्ट का ट्रीटमेंट

ज्यादातर लिवर सिस्ट को विशेष ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि ये अपने आप ठीक हो जाते हैं। इसके बावजूद, अगर सिस्ट का साइज 4 सेंटिमीटर से ज्यादा बढ़ जाए, तो इसको रिमूव सर्जरी के द्वारा रिमूव किया जाता है। जहां तक लिवर सिस्ट से बचाव की बात है, तो आपको स्पष्ट कर दें कि ज्यादातर लिवर सिस्ट, जिसे हम सिंपल सिस्ट के नाम से भी जानते हैं। यह जन्मजात होते हैं। इसका मतलब है कि ये जन्म के समय से ही मौजूद होते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

आपको भी लगती है बहुत ज्यादा गर्मी? जिम्मेदार हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें बचाव

Disclaimer