Exercises For Leg Pain: पैरों के दर्द से राहत दिलानें में मददगार है रूजुता दिवेकर की बताई ये 2 आसान एक्‍सरसाइज

यहां सेलिब्रिटी डायटीशियन और न्यूट्रिनिस्ट रुजुता दिवेकर ने पैरों के दर्द को कम करने के लिए कुछ आसान एक्‍सरसाइज बताई हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Exercises For Leg Pain: पैरों के दर्द से राहत दिलानें में मददगार है रूजुता दिवेकर की बताई ये 2 आसान एक्‍सरसाइज


क्‍या पूरे दिन की भागदौड़ के बाद आपके पैरों में भी दर्द होता है? हम में से अधिकतर लोग ऐसे हैं, जो एक खराब जीवनशैली के कारण कमर, पीठ, गर्दन या फिर पैरों में दर्द महसूस करते हैं। कई बार तो यह दर्द इतना अधिक गंभीर होता है कि आप रात को सो नहीं पाते या आपकी रातों की नींद उड़ जाती है। वहीं इसके अलावा, आजकल कई लोग घर से काम कर रहे हैं, जिसके चलते वह अपना पूरा दिन लैपटॉप या कम्‍प्‍यूटर के आगे बिता देते हैं। ऐसे में एक जगह पर कुर्सी पर बैठे रहने से या फिर कम चलने-फिरने के कारण पैरों में गंभीर दर्द महसूस हो सकता है। लेकिन इस दर्द से कैसे छुटकारा पाया जाए, जो आपकी रातों की नींद को उड़ा रहा है, आइए यहां सेलेब्रिटी न्‍यूट्रीनिस्‍ट रुजुता दिवेकर से जानें। 

हाल में ही रुजुता दिवेकर ने पैरों में दर्द से परेशान लोगों के लिए अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कि रूजुता पैरों के दर्द से राहत पाने के लिए 2 आसान एक्‍सरसाइज बता रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक बैठने से अकड़ गई हैं मांसपेशियां? इन 3 स्‍ट्रेच से करें मसल्‍स टेंशन को दूर

 

 

 

View this post on Instagram

To reduce leg pain due to long sitting hours. Also helpful in case of constipation, bloating, acidity, respiratory problems, cramps in front of thighs.

A post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar) onAug 26, 2020 at 8:21pm PDT


पैरों के दर्द से आराम दिलाएंगी ये एक्‍सरसाइज 

पैरों के दर्द से रा‍हत पाने के लिए आप रुजुता की बताए इन एक्‍सरसाइज स्‍टेप्‍स को फॉलो करें: 

एक्‍सरसाइज नंबर: 1 

  • सबसे पहले आप एक कुर्सी लें और उसे दीवार से सटाकर लगा लें। 
  • अब आप कुर्सी पर बैठें और फिर उठकर कुछ कदम आगे चलें। 
  • अब आप आगे जाकर अपने एक पैर को पीछे की ओर बढाएं और पैर के पंजों को कुर्सी पर टिकाएं। ध्‍यान दें कि आपका पैर सीधा होना चाहिए।
  • अब आप अपने हाथों को अपनी कमर पर टिकाएं और अपने घुटने को मोड़ते हुए जमीन पर बैठें। इसमें आपका एक पैर अभी भी कुर्सी पर ही होना चाहिए। 
  • ऐसा करते हुए आप वजन को आगे की ओर डालते हुए, अपनी अपर बॉडी को आगे की ओर झुकाएं और फिर खड़े हो जाएं। ऐसा करने से आपके हिप्‍स और जांघों को जोड़ने वाली मांसपेशियों को आराम मिलेगा। इसके अलावा, अगर आपके एडि़यों में दर्द रहता है, तो पहले आप उसके कारण को जानने की कोशिश करें। 
  • आप ऐसा फिर दूसरे पैर के साथ भी दोहरा सकते हैं। एक पैर के साथ आप इस एक्‍सरसाइज को कम से कम 5 बार करें। 

इसे भी पढ़ें: स्‍ट्रेचिंग करते हैं लेकिन कर रहे हैं ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान ये गलतियां बन सकती हैं मसल्‍स इंजरी की वजह


Leg Pain Exercise

एक्‍सरसाइज नंबर: 2

  • सबसे पहले आप अपनी योगा मैट लें और फिर आप उसमें अपने घुटनों को मोड़कर बैठ जाएं। 
  • आप अपने पैरों के पजों को अपने हिप्‍स के बगल में रखें और फिर अपने पजों को चौड़ा कर लें। 
  • इसके बाद आप अपने पीछे एक तकिया रखें। ध्‍यान दें कि आपकी कमर और तकिए के बीच एक हाथ का गैप होना चाहिए। 
  • इसके आद आप धीरे-धीरे अपने हाथों को पीछे करते हुए पीछे की ओर झुकें और तकिए के ऊपर लेटें। 
  • ऐसा करते हुए रिलैक्‍स करें और फिर आराम से सावधनी पूर्वक उठें। 

Exercise For Leg Pain

अगर आप नियमित रूप से इन आसान एक्‍सरसाइज को करेंगे, तो आप इनकी मदद से आप पैरों के दर्द राहत पा सकते हैं। इसके अलावा, यह एक्‍सरसाइज आपको कब्ज, ब्‍लोटिंग,  एसिडिटी, सांस की समस्या और जांघों में दर्द व ऐंठन के मामले में भी सहायक हैं।

Read More Article On Exercise and Fitness In Hindi 

Read Next

वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में होने वाले दर्द से हैं परेशान? जानें क्यों होता है दर्द और क्या है इसका इलाज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version