पिछले महीने जब अचानक सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आनी शुरू हुई थीं, तो सभी हैरान थे। इसी बीच उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कई अफवाहें भी फैलाई गईं। मगर लगातार 28 दिनों तक चले इलाज के बाद लता मंगेशकर बीते रविवार को अस्पताल से रिलीज कर दी गई हैं। लंबी बीमारी से जूझने के बाद अब जब लता जी पूरी तरह ठीक हैं, तो व्हील चेयर पर बैठे हुए उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर उन लोगों को जरूर सुकून मिलेगा, जो भारत की स्वरकोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर की जादुई आवाज़ के दीवाने रहे हैं। गौरतलब है कि 90 वर्षीय लता मंगेशकर निमोनिया के कारण बीमार हुई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ट्वीट कर जताया शुभचिंतकों का आभार
लता मंगेशकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 8 दिसंबर को एक ट्वीट कर अपने अस्पताल से रिलीज होने की बात बताई थी। उन्होंने लिखा था, "नमस्कार, 28 दिन से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे निमोनिया हुआ था। डॉक्टरों ने इस बात की सलाह दी थी कि मुझे तब तक अस्पताल में रुकना चाहिए, जब तक कि मैं पूरी तरह ठीक न हो जाउं। माई-बाबा की दुवाओं से आज मैं घर वापस आ गई हूं। अपने अपने सभी शुभचिंतकों का भी दिल की गहराइयों से अभिवादन करती हूं। आप सभी की दुवाओं और शुभकामनाओं ने असर दिखाया और मैं आप सभी के सामने नतमस्तक हूं।
ब्रीच कैंडी अस्पताल में मेरे डॉक्टर्स मेरे लिए फरिश्ते जैसे थे, मैं उनमें से हर एक के लिए दिल की आभारी हूं। स्टाफ की नर्सें भी कमाल की थीं। आप सभी का इतना प्यार और आशीर्वाद अनमोल है। एक बार फिर से शुक्रिया।"
Namaskaar, For the past 28 days, I was at Breach Candy hospital.. I was diagnosed with pneumonia. The (cont) https://t.co/nHAQuCozF9
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2019
इंस्टाग्राम पर दिखी अस्पताल से रिलीज की तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर के एक फैन पेज ने अस्पताल से रिलीज होने के समय की उनकी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में लता मंगेशकर व्हील चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने सफेद प्रिंटेड शॉल ओढ़ रखा है। पिछले महीने 11 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन तस्वीरों पर लोगों ने दीदी की लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।
View this post on Instagram
भारतीय सिनेमा और संगीत में लता मंगेशकर के बराबर किसी का कद नहीं
लता मंगेशकर ने पिछले 28 सितंबर को ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। भारतीय सिनेमा और संगीत में लता मंगेशकर का कद इतना विशाल है कि उन्हें स्वरकोकिला की उपाधि दी गई है। 2011 में लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न भी दिया गया है। लता मंगेशकर ने 35 से ज्यादा भारतीय भाषाओं और बोलियों में गीत गाए हैं, जिनमें से सैकड़ों गीत लोगों की जुबान पर आज भी चढ़े हुए हैं और शायद अमर हो गए हैं। लता मंगेशकर को सैकड़ों नैशनल-इंटरनैशनल अवॉर्ड्स के साथ-साथ फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है।
Read more articles on Miscellaneous in Hindi