Kutki Churna: लिवर की सफाई से लेकर वजन घटाने तक, जानें कुटकी चूर्ण से सेहत को मिलने वाले फायदे

कुटकी हिमालय पर मिलने वाली जड़ी-बूटी है, जो लिवर, किडनी, हार्ट सहित शरीर की कई समस्याओं में फायदेमंद होती है। जानें इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Kutki Churna: लिवर की सफाई से लेकर वजन घटाने तक, जानें कुटकी चूर्ण से सेहत को मिलने वाले फायदे


आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिन्हें पीढ़ियों से स्वस्थ और निरोगी काया पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इन्हीं में से एक है कुटकी। यह हिमालय की ऊंची वादियों में पाई जाने वाली दुर्लभ और ताकतवर जड़ी-बूटी है, जिसकी जड़ से बना चूर्ण खासतौर पर लिवर और पाचन तंत्र के लिए अमृत माना जाता है। आयुर्वेदिक ग्रंथों में कुटकी को शरीर को शुद्ध करने, पित्त को संतुलित रखने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि बताया गया है। आधुनिक रिसर्च भी मानती है कि इसमें मौजूद एक्टिव इंग्रीडिएंट्स शरीर को डिटॉक्स करने, इम्यूनिटी मजबूत करने और कई गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुटकी चूर्ण के प्रमुख फायदे।

1. लिवर को मजबूत बनाता है

कुटकी को आयुर्वेद में लिवर के लिए फायदेमंद माना गया है। यह बात आयुर्वेद ही नहीं, आधुनिक प्रयोगों में भी सही साबित हुई है। PubMed पर प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार कुटकी लिवर की कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। हेपेटाइटिस, पीलिया और फैटी लिवर में कुटकी फायदेमंद हो सकती है।

2. पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे

कुटकी चूर्ण भूख बढ़ाने, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं में फायदेमंद है। इसकी ठंडी तासीर शरीर में अतिरिक्त पित्त को संतुलित करती है, जिससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है। इसलिए इसे रेगुलर लेने से आपकी पाचन संबंधी समस्याएं ठीक हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कुटकी की जड़ का पानी सेहत के लिए है वरदान, मिलेंगे कई लाभ, आयुर्वेदाचार्य से जानें

3. शरीर को नेचुरल डिटॉक्स करता है

कुटकी चूर्ण खून को साफ करने और शरीर से गंदगी बाहर निकालने में मदद करता है। इसे नेचुरल क्लींजर भी कहा जाता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है और त्वचा पर निखार लाता है। इसलिए इसके सेवन से आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे आपको बीमारियां कम होती हैं और आप एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

4. वजन घटाने में सहायक

कुटकी का सेवन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी को कम करने में मदद करता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो मोटापे से परेशान हैं। मोटापे से कई गंभीर बीमारियां होती हैं, इसलिए इससे बचाव बेहद जरूरी है। आप कुटकी को डाइट में शामिल करके वजन कंट्रोल में रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आयुर्वेदिक गुणों का खजाना है कुटकी, जानें इसके फायदे और सेवन का तरीका

5. शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे

Journal of Ethnopharmacology में छपी एक स्टडी के अनुसार, कुटकी ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करने और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकती है। कोलेस्ट्रॉल के कारण हार्ट से जुड़ी समस्याएं होती हैं और डायबिटीज भी एक गंभीर बीमारी है। इसलिए ये हर्ब डायबिटीज और हार्ट, दोनों के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

सेवन में सावधानी है जरूरी

ध्यान रखें किसी भी आयुर्वेदिक औषधि का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के करना सही नहीं है। कुटकी चूर्ण का सेवन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। साथ ही इसका सेवन संतुलित मात्रा में करना जरूरी है। ज्यादा मात्रा में लेने से दस्त या पेट में ऐंठन हो सकती है। इसलिए अगर आप इस जड़ी-बूटी का पूरा लाभ पाना चाहते हैं, तो किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका सेवन शुरू करें।

कुल मिलाकर कुटकी का प्रयोग आपको न सिर्फ कई बीमारियों से बचा सकता है, बल्कि मोटापा कम करके, शरीर को डिटॉक्स करके और स्किन पर ग्लो लाकर आपको ज्यादा फिट और सेहतमंद रहने में भी मदद कर सकता है। बस ध्यान रखें कि आज के समय में शुद्ध जड़ी-बूटियां मिलना आसान नहीं है। ऐसे में Patanjali Ayurveda जैसी कंपनियां कुटकी चूर्ण को शुद्ध और परंपरागत तरीके से उपलब्ध कराती हैं, जिसे एक्सपर्ट की सलाह के बाद आप सुरक्षित रूप से घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Next

ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं चिरचिटा के पत्ते, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer

TAGS