ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं के एक शोध से आए परिणामों के मुताबिक सबसे खुशहाल दंपति वे होते हैं जिनकी शादी को 40 साल से ज्यादा वक्त साथ पूरा हो गया हो। ऑस्ट्रेलिया स्थित देकिन विश्वविद्यालय में हुए इस अध्ययन में 2000 लोगों से विवाह को लेकर उनकी खुशी के बारे में सवाल किये गए और फिर उनके जवाबों के आधार पर उन्हें 0 से 100 के बीच अंक दिए गए।
अधिकांश लोगों को इसमें औसतन 75 अंक मिले और जिन लोगों की नयी-नयी शादी हुई थी, या फिर शादी के पहले साल वाले लोगों को औसतन 73.9 अंक मिले। जबकि वे दंपति जिनकी शादी को चार दशक से अधिक समय साथ हो गया था, उन्हें औसतन 79.8 अंक मिले।
मुख्य अध्ययनकर्ता मेलिसा विनबर्ग के अनुसार, यह थोड़ा अप्रत्याशित है क्योंकि आम धारणा होती है कि नवविवाहित जोड़े सबसे अधिक खुश रहते हैं जबकि वास्तविकता इससे उलट होती है। बकौल विनबर्ग, लोग कल्पना करते हैं कि उनकी शादी का दिन उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिल होगा। और जब वह दिन आता है तो लोग बेहद खुश रहते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह खुशी कम होती जाती है। हालांकि अध्ययन के परिणाम थोड़े अलग हैं।
एक दूसरे अध्ययन में भी इस शोध के परिणामों का समर्थन किया है, और कहा गया कि शादी के दूसरे या तीसरे साल में दंपति की खुशी में इज़ाफा होने लगता है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि विवाहित लोग अवविवाहित, तलाकशुदा आदि लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं। वहीं विवाहित महिलाएं विवाहित पुरुषों की तुलना में अधिक खुश रहती हैं।
Image Source - Getty
Read More Health News In Hindi