डायबिटीज और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित लोगों को कई बार हर दूसरे दिन जांच की आवश्यकता रहती है। इसके लिए उन्हें बार-बार प्रयोगशाला में जाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि अमेरिका के शोधकर्ताओं ने एक बहुत हल्का और उठाने योग्य उपकरण विकसित किया है, जिससे घर पर ही गुर्दे की जांच संभव हो सकेगी।
इस उपकरण को स्मार्टफोन से जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके उपयोग से लोग अस्पताल के बार-बार चक्कर लगाने से बच जाएंगे। करीब 150 ग्राम के इस उपकरण को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में विकसित किया गया है।
इस उपकरण को यूसीएलए हेनी सैम्युली स्कूल ऑफ इंजीनियर एंड एप्लाइड साइंस के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रोफेसर और कैलोफोर्निया नैनोसिस्टम इंस्टीट्यूट के संयुक्त निदेशक एयडोगन ओकान की लैब में विकसित किया गया। यह उपकरण कुछ ही सेकेंड में एल्ब्यूमिन के स्तर को बता देता है।
एल्ब्यूमिन एक प्रोटीन होता है और मूत्र में पाया जाता है। मूत्र में इसका पाया जाना खतरे का संकेत होता है। ओकान ने बताया कि गुर्दे खराब होने की स्थिति में एल्ब्यूमिन की जल्दी-जल्दी जांच करानी जरूरी होती है। दूरदराज के क्षेत्रों के लिए यह बेहद आवश्यक उपकरण है।
इस उपकरण से दो फ्लॉरेसेंट ट्यूब जुड़ी होती हैं। इसमें से एक में मूत्र का नमूना डाला जाता है। इसमें से फ्लॉरेसेंट लाइट को गुजारा जाता है, जिसका स्मार्टफोन के कैमरे से फोटो खींचा जाता है। इसके बाद एंड्रॉयड एप इस फोटो का विश्लेषण करता है और एक सेकेंड में नतीजे सामने ला देता है। इस पूरी प्रक्रिया में पांच मिनट से भी कम का समय लगता है। ओकान के मुताबिक इसकी कीमत 50 से 100 अमेरिकी डॉलर के बीच होगी।
Read More Health News In Hindi