बॉलीवुड में इस समय ऐक्शन फिल्मों का दौर जारी है। ऐक्शन फिल्मों की चर्चा और जॉन अब्राहम की बात न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है! जॉन तो अपनी ज्यादातर फिल्मों में खुद ही ऐक्शन सीन शूट करते हैं। इस बात का जीता जागता उदाहरण है उनकी आने वाली फिल्म फोर्स 2, जिसमें उन्होंने कई ऐक्शन सीन खुद ही किए हैं।
एक सीन के दौरान जॉन अब्राहम के घुटने में चोट भी लग गई थी, और उन्हें इसकी सर्जरी भी करानी पड़ी। जॉन के जबर्दस्त ऐक्शन सींस से भरपूर फिल्म फोर्स-2 18 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है। उधर जॉन और उनकी सह-अभिनेत्री फिल्म की रिलीजिंग के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।
कैसे लगी थी जॉन को फोर्स 2 की शूटिंग में चोटः
आपको बता दें कि फोर्स 2 फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन के घुटने में चोट तब लगी थी जब वो फिल्म में एक ऐक्शन सीन कर रहे थे। इस सीन में जॉन को एक बंद दरवाजे को पैरों से तोड़कर खोलना था। जॉन की बॉडी और उनकी फिटनेस देखकर ये काम बहुत आसान लगता है। और यकीन मानिए सिक्स पैक्स ऐब्स वाले बेहद फिट इस स्टार ने ये काम बखूबी कर भी दिखाया।
जॉन को ये चोट बुडापेस्ट में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी। जॉन की ये चोट काफी गंभीर थी, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नही मानी और शूटिंग जारी रखी। लेकिन लगातार ऐक्शन सींस की शूटिंग खुद करते रहने से इस ऐक्शन सुपरहीरो को और भी कईं चोटें लग गईं और आखिरकार शूटिंग के बाद जॉन को अपने घुटने की तीन बार सर्जरी करानी पड़ी।
फोर्स 2 के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि जॉन कितने फिट और हैंडसम लग रहे हैं। उन्हें देखकर कोई नही कह सकता है कि वह अपने घुटनों की सर्जरी से होकर गुजरे हैं। किसी भी अभिनेता के लिए इस तरह की गंभीर चोट से उबरना करना बहुत ही कठिन काम होता है लेकिन जॉन ने अपनी हिम्मत से ये भी कर दिखाया और अब पूरे देश में अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। फोर्स 2 में उनके एक्शन सींस को देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे!
विडियो देखने के लिए क्लिक करें-
When we say "blood and sweat" goes into a film..we mean it.On my way to 3 knee surgeries while shooting for @Force2thefilm #cameoutstronger pic.twitter.com/3FADatz6dp
— John Abraham (@TheJohnAbraham) November 7, 2016
Read More Articles on Celebrity Fitness in Hindi