रतनजोत एक आयुर्वेदिक औषधीय जड़ी बूटी है, जिसे जेट्रोफा के नाम से जाना जाता है। रतनजोत में ऐसे कई गुण हैं, जो बहुत से रोगों को दूर करने में लाभकारी है। रतनजोत का प्रयोग हृदय स्वास्थ्य, वजन घटाने, गठिया के इलाज, सिरदर्द को दूर करने, अनिद्रा के उपचार, बालों व त्वचा से जुड़ी समस्याओं और बुखार कम करने में किया जाता है। इतना ही नहीं रतनजोत का प्रयोग गुर्दे की पथरी से छुटकारा दिलाने और शरीर से विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। अगर आप भी इस औषधीय गुण वाले पौधों के लाभ से अनजान हैं तो हम आपको रतनजोत के ऐसे कुछ स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
त्वचा को बेदाग बनाने में फायदेमंद रतनजोत
अगर आप अपनी त्वचा पर चिकनपॉक्स के जिद्दी दागों से परेशान हो चुके हैं तो रतनजोत आपकी त्वचा से इन दाग-धब्बों को हटाने में मदद कर सकता है। रतनजोत के पत्तों में त्वचा को साफ करने के अद्भुत गुण पाए जाते हैं, जो इन जिद्दी दागों को साफ करने की क्षमता रखते हैं। आप इस औषधीय गुणों वाले पौधे के पत्तों को पीसकर उनका रस निकाल लें और नारियल के तेल में मिलाएं। इस मिश्रण को रोजाना कुछ दिन तक उन दागों पर लगाएं, जिससे दाग तो हटेंगे ही साथ ही त्वचा में निखार आएगा और आपका चेहरा बेदाग बनेगा।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने से लेकर मुंह की कई बीमारियों को दूर करता है गुड़ के साथ गर्म पानी पीना, दूर होती हैं ये 6 समस्याएं
माइग्रेन का दर्द दूर करने में लाभकारी रतनजोत
अगर आप लगातार सिर दर्द या फिर माइग्रेन की समस्या से परेशान रहते हैं तो रतनजोत आपकी इन मुश्किलों को दूर कर सकता है। आप रतनजोत की जड़ का उपयोग कर सिर दर्द जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस पौधे की जड़ के सेवन से माइग्रेन का दर्द दूर करने में भी सहायता मिलती है।
ह्रदय रोगों से छुटकारा दिलाने में लाभकारी
रतनजोत को आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप में परिभाषित किया जाता है। दरअसल रतनजोत की जड़ में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में मौजूद उन विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं, जिन्हें हृदय समस्याओं का कारण माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः बवासीर की समस्या को दूर करने में बेहद फायदेमंद है ये 3 घरेलू नुस्खे, रोग से मिलेगा छुटकारा
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता रतनजोत
रतनजोत में पाए जाने वाले औषधीय गुण न केवल ह्रदय रोगों को बल्कि रक्तचाप यानी की ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसका किसी डॉक्टर के पास कोई स्थाई इलाज नहीं है। हालांकि आप रतनजोत जैसी प्राकृतिक औषधियों का सेवन कर ब्लड प्रेशर जैसी समस्या के लक्षणों को नियंत्रित जरूरत कर सकते हैं।
आंखों की रोशनी बढ़ाने में गुणकारी रतनजोत का तेल
रतनजोत के बीजों से निकाले जाने वाले तेल का प्रयोग आंखों की रोशनी बढ़ाने, त्वचा को बेदाग व रूखेपन को दूर करने, दाद खाज और खुजली से छुटकारा दिलाने, पेट के कीड़ों को खत्म करने में फायदेमंद है। इसके अलावा आप खून को साफ करने के लिए भी रतनजोत का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गठिया के दर्द को दूर करने में मददगार रतनजोत
गठिया का दर्द लोगों के लिए असहनीय पीड़ा लेकर आता है। इस स्थिति में न केवल शरीर के जोड़ों बल्कि मांसपेशियों में बहुत तेज दर्द होता है। अगर आप बाजार से तेल खरीद-खरीद कर थक चुके हैं तो आप रतनजोत के बीजों से निकले तेल से जोड़ों व मांसपेशियों की मालिश करें। इसके प्रयोग से आप गठिया के दर्द से निजात पा सकते हैं।
Read More Articles On Home Remedies In Hindi