बवासीर (Piles)एक ऐसा रोग है, जिसे मेडिकल भाषा में हेमरॉइड्स कहा जाता है। इस समस्या में किसी भी उम्र के व्यक्ति को असहनीय दर्द होता है। दरअसल मलाशय के आसपास की नसों की सूजन के कारण बवासीर जैसी गंभीर बीमारी होती है। बवासीर दो प्रकार की होती है, पहली अंदरूनी बवासीर में नसों की सूजन नहीं दिखाई देती लेकिन ये पीड़ित व्यक्ति को महसूस होती है जबकि बाहरी बवासीर में सूजन गुदा के बिलकुल बाहर दिखाई देती है।
शायद आप इस बारे में भले ही न जानते हो लेकिन आप खूनी बवासीर और बादी बवासीर के बारे में जरूर जानते होंगे। खूनी बवासीर (पाइल्स) में खून आता है, लेकिन दर्द नहीं होता। जबकि बादी बवासीर में पेट में कब्ज के कारण हमेशा पेट खराब रहता है। बवासीर की समस्या किसी को भी हो सकती है लेकिन अधिकतर यह बीमारी 45 से 65 साल के लोगों में ज्यादा होती है।
बवासीर की समस्या रोगी को कमजोर बना देती हैं, मलाशय में अत्यधिक पीड़ा और इसके बाद रक्तस्राव, खुजली, कांटों सी चुभन, मस्से एवं घाव, जलन जैसे लक्षणों से इसकी पहचान आसान हो जाती है। इस बीमारी का सही इलाज ही रोगी को इस समस्या से राहत दे सकता है, नहीं तो तकलीफ ज्यादा बढ़ सकती है। अगर आप भी इस घातक बीमारी से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बवासीर जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः नसों की कमजोरी दूर करने में फायदेमंद हैं ये 5 घरेलू नुस्खे, बिना दवा के दूर होगी कमजोरी
भरपूर पानी पीएं
बवासीर की समस्या होने पर किसी भी व्यक्ति को भरपूर पानी पीना चाहिए क्योंकि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर का पाचन तंत्र सही तरीके से काम करता है और पेट साफ रहता है। इसके साथ ही पर्याप्त पानी शरीर के मेटाबॉजिल्म को भी मजबूत करता है, जिससे बवासीर की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती और पेट में कब्ज भी नहीं रहता। अगर आप भी बवासीर की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो भरपूर मात्रा में पानी जरूर पीएं।
विटामिन सी युक्त आहार का सेवन करें
पेट में कब्ज की समस्या के कारण बवासीर की समस्या पैदा होती है, जिसके बारे में सभी जानते हैं। अगर आपको इस समस्या से छुटकारा पाना है तो विटामिन सी युक्त आहार का सेवन जरूर करें। दरअसल विटामिन सी युक्त आहार लेने से पेट में कब्ज की समस्या पैदा नहीं होती और बवासीर की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। इस समस्या से बचने के लिए आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ेंः हल्दी वाला दूध पीने से दूर होता है गठिया का दर्द और सूजन, चेहरे पर आता है निखार
नारियल पानी पीने से भी दूर होती है बवासीर की समस्या
नारियल पानी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पेट को साफ रखने में मदद करते हैं। नारियल पानी पीने से शरीर का पाचन तंत्र भी मजबूत होता हैं और पेट में कब्ज की समस्या नहीं रहती। नियमित रूप से नारियल पानी पीने से बवासीर की समस्या कम हो जाती हैं और शरीर भी सेहतमंद रहता हैं। नारियल पानी केवल बवासीर ही नहीं बल्कि कई रोगों से आपके शरीर को बचाता है।
Read More Articles On Home Remedies In Hindi