Expert

डायबिटीज रोगी इस तरह पिएं जामुन का सिरका, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल

Jamun Vinegar Benefits For Diabetes In Hindi: डायबिटीज रोगी जामुन का सिरका पीकर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रख सकते हैं, जानें सेवन का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज रोगी इस तरह पिएं जामुन का सिरका, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल


Jamun Vinegar Benefits For Diabetes In Hindi: गर्मियों में जामुन का सेवन तो हम खूब करते हैं। यह स्वादिष्ट फल कई स्वास्थ्य लाभों से भी भरपूर होता है। लेकिन क्या आपने कभी जामुन के सिरके का सेवन किया है? क्या आप जानते हैं, इसका नियमित सेवन सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है, खासकर डायबिटीज रोगियों के लिए? फिटनेस कोच, न्यूट्रिशनिस्ट और सप्लीमेंट स्पेशलिस्ट विनीत कुमार के अनुसार, "जामुन का सिरका स्वाद में खट्टा और प्रकृति में ठंडा होता है। यह पोषण से भरपूर होता है। आयरन और विटामिन सी इसमें बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा, इसमें फोलिक एसिड, गैलिक एसिड, मैलिक एसिड, ऑक्सालिक एसिड और पॉलीफेनोल्स भी मौजूद होते हैं। यह शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करने में मदद करता है और कई स्वास्थ्य समस्याओं को आपसे दूर रखता है। डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए जामुन का सिरका एक रामबाण उपाय है।" अब सवाल यह उठता है कि ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए जामुन के सिरके का सेवन कैसे करें? इस लेख में हम आपको डायबिटीज में जामुन का सिरका पीने के फायदे और सेवन का आसान तरीका बता रहे हैं।

Jamun Vinegar Benefits For Diabetes In Hindi

डायबिटीज में जामुन के सिरके के फायदे- Jamun Vinegar Benefits For Diabetes In Hindi

न्यूट्रिशनिस्ट विनीत कुमार के अनुसार, "जामुन के सिरके में प्राकृतिक एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक और एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं। साथ ही इसमें मूत्रवर्धक प्रभाव भी होते हैं। यह मोटापा कम करने में मदद करता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करता है। अगर डायबिटीज रोगी भोजन के बाद सेब का सिरका पीते हैं, तो ब्लड शुगर में स्पाइक को कंट्रोल करता है। इससे भोजन धीरे-धीरे पचता और ब्लड स्ट्रीम में जाता है।"

इसे भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर डाइट में शामिल करें ये 4 काले बीज, एलडीएल होने लगेगा कम

इसके अलावा, जामुन के सिरके में जम्बोलिन नामक यौगिक होते हैं। इसे इंसुलिन के स्तर में सुधार करने के लिए जाना जाता है। साथ ही, यह रक्त में ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल रखने में मदद करता है। को भी बढ़ाता है। यह भोजन के ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे यह भोजन को धीरे-धीरे पचाने में मदद करता है। इस तरह यह डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: गले में खराश और दर्द होने पर प‍िएं ये 5 तरह की चाय, जल्‍द म‍िलेगा आराम

डायबिटीज रोगी जामुन के सिरके का सेवन कैसे करें- How To Consume Jamun Vinegar For Diabetes In Hindi

सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए वह यह कि किसी भी स्थिति में आपको डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ भी ट्राई नहीं करना चाहिए। अगर आप जामुन के सिरके का सेवन करना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें। न्यूट्रिशनिस्ट विनीत के अनुसार "आम तौर पर यह सलाह दी जाती है कि लोग 2 चम्मच जामुन का सिरका एक गिलास पानी में मिलाकर पी सकते हैं। आप इसे सुबह खाली पेट पी सकते हैं। साथ ही, भोजन के बाद भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करें। बेहतर है कि आप अपने डॉक्टर से इसकी सही मात्रा और सेवन का तरीका जानें।"

All Image Source: Freepik

Read Next

स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे ये 10 सुपरफूड्स, खाने से मिलेगी जवां और खूबसूरत त्वचा

Disclaimer