Expert

क्या वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस होना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानें

Is It Okay To Feel Sick After Working Out In Hindi: वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस होना सामान्य है। कई बार लोग हैवी या इंटेंस वर्कआउट करने से पहले कुछ खाते नहीं है, जिससे कमजोरी, थकान, सिरदर्द होने जैसी समस्या हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस होना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानें


क्या वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस होना नॉर्मल है?- Is It Okay To Feel Sick After Working Out In Hindi

Is It Okay To Feel Sick After Working Out In Hindi

मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल में फिजिकल एक्टिविटी कम हो गई है। यही कारण है कि एक्सपर्ट सबको सलाह देते हैं कि वे रेगुलर फिजिकली एक्टिव रहें। इसके लिए वर्कआउट करना अच्छा विकल्प होता है। जो लोग नियमित रूप से वर्कआउट करते हैं, उनका कोलेस्ट्रॉल लेवल सामान्य रहता है, हार्ट हेल्थ में सुधार होता है और कई घातक बीमारियों के जोखिम भी कम हो जाते हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या वाकई वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस हो सकता है? इस बारे में फिटनेस ट्रेनर यश अग्रवाल का कहना है, "वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस करना या जी-मचलाना बिल्कुल सामान्य होता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। यहां तक कि कुछ लोगों को वर्कआउट के बाद थकान और कमजोरी भी महसूस होती है। यही कारण है कि हर वर्कआउट के बाद गैप लेना चाहिए, समय-समय पर पानी पीते रहना चाहिए और वर्कआउट खत्म करने के तुरंत बाद रोजमर्रा के कामकाज में शामिल नहीं होना चाहिए। इसके बजाय, कुछ देर का रेस्ट करना चाहिए। इससे थकान, कमजोरी या बीमारी जैसा महसूस होना बंद हो जाता है।"

इसे भी पढ़ें: Fitness Tips : एनीमिया का संकेत है वर्कआउट के बाद थकान महसूस होना, जानें इससे बचाव के 5 तरीके

वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस होने के कारण

Is It Okay To Feel Sick After Working Out In Hindi

डिहाइड्रेशन

अगर आप वर्कआउट के दौरान अपनी बॉडी को पर्याप्त हाइड्रेट नहीं रखते हैं, तो ऐसे में बाद में थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। असल में, वर्कआउट के दौरान शरीर से काफी पसीना बह जाता है। इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जो बॉडी को डिहाइड्रेट कर देती है। डिहाइड्रेशन की वजह से चक्कर आना, सिरदर्द और मांसपेशियों के कमजोर होने जैसी समस्या भी हो सकती है

इसे भी पढ़ें: एक्सरसाइज के बाद मतली महसूस होना कर सकता है आपको बीमार, जानें इससे बचने के 5 उपाय

पोषण की कमी

अक्सर यह देखने में आता है कि लोग बिना कुछ खाए-पिए ही वर्कआउट करने लगते हैं। ऐसा अक्सर लोग सुबह के समय करते हैं। जबकि, जब भी वर्कआउट करें, इससे पहले मुट्ठीभर बादाम या हल्की-फुल्का कुछ खा लेना चाहिए। इसके अलावा, अगर आप रेगुलर वर्कआउट करते हैं, लेकिन डाइट में पर्याप्त पोषक तत्व नहीं है, तो ऐसे में शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। नतीजतन, वर्कआउट के बाद थकान, चक्कर और जी-मिचलाने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने विन्यास योग करते हुए शेयर किया वीडियो, जानें फायदे और करने का तरीका

Disclaimer