Doctor Verified

प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में सेक्स करना सेफ होता है या नहीं? डॉक्टर से जानें

प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में सेक्स किया जाना सुरक्षित है। इससे मिसकैरेज नहीं होता है। लेकिन, महिला की हेल्थ कंडीशन भी महत्वपूर्ण होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में सेक्स करना सेफ होता है या नहीं? डॉक्टर से जानें


Is Having Intercourse At Nine Month Of Pregnancy Risky In Hindi: आमतौर पर प्रेग्नेंसी कंसीव करने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स प्रक्रिया की जा सकती है? खासकर जब महिला की तीसरी तिमाही चल रही हो, तो यह सवाल और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। असल में, ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान हो सकता है, उसे चोट लग सकती है और इससे बच्चे का विकास भी रुक सकता है। मगर सवाल ये है कि क्या इन सब बातों को वास्तविकता से कोई संबंध है? क्या प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में सेक्स (Is Sex At Nine Month Of Pregnancy Risky) किया जा सकता है? इस बारे में हमने डॉक्टर से बात की। आप भी जानें जवाब।

क्या प्रेग्नेंसी के नवें महीने में सेक्स किया जा सकता है?- Is Sex At Nine Month Of Pregnancy Safe In Hindi

Is Sex At Nine Month Of Pregnancy Safe

प्रेग्नेंसी में सेक्स किया जाना बिल्कुल सुरक्षित है। आपको बता दें कि गर्भ में बच्चा एमनियोटिक फ्लूइड से कवर रहता है। इसमें बच्चा पूरी तरह सुरक्षित होता है। इसके अलावा, गर्भाशय की अपनी मांसपेशियां काफी मजबूत होती हैं, जो बच्चे को प्रोटेक्ट करती है। वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता का कहना है, "अगर कोई कपल सामान्य सेक्सुअल एक्टिविटी करता है, तो इससे बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचता है। हालांकि, महिला को अगर कोई शारीरिक समस्या है, उसे प्रेग्नेंसी से जुड़ी कोई समस्या है, तो डिलीवरी में कॉम्प्लीकेशन (Complications During Pregnancy) हो सकती है। जहां तक बात नौवें महीने में सेक्स करने की है, तो यह कहा जा सकता है कि महिला इस तिमाही के आखिरी चरण में भी सेक्स कर सकती है। अगर महिला की हेल्थ कंडीशन नाजुक है, मिसकैरेज का रिस्क बहुत ज्यादा है, तो इस कंडीशन में सेक्स नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, यह सच है कि प्रेग्नेंसी की वजह से महिला की सेक्सुअल डिजायर और सेक्सुअल कंफर्ट में बदलाव हो सकता है।"

प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कब सेक्स नहीं किया जाना चाहिए?- When Should A Pregnant Woman Stop Having Sex At 9 Months In Hindi

When Should A Pregnant Woman Stop Having Sex At 9 Months In Hindi

सेक्स प्रक्रिया के लिए महिला की हेल्थ कंडीशन बहुत मायने रखती है। गर्भवती महिला को नौवें महीने के दौरान कुछ सिचुएशन में सेक्स नहीं करना चाहिए, जैसे-

  • महिला को वजाइनल ब्लीडिंग हो रही है
  • एमनियोटिक फ्लूइड लीक हो रहा है
  • सर्विक्स यानी गर्भाशय ग्रीवा प्रीमैच्योरली खुल रहा है
  • अगर प्रीटर्म लेबर या प्रीमैच्योर बर्थ पहले हो चुकी है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions

प्रेग्नेंसी में कितने महीने तक संबंध नहीं बनाना चाहिए?

प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में सेक्स करना सुरक्षित होता है। अगर महिला में किसी तरह के हेल्थ रिस्क हैं, तो उन्हें सेक्स करने से बचाना चाहिए। आखिरी के तीन महीनों में सेक्स सावधानी से करना चाहिए। अगर महिला कमजोर है या उसे किसी तरह की हेल्थ कॉम्प्लीकेशन हैं, तो सेक्स नहीं करना चाहिए।

प्रेग्नेंट होने के बाद कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?

प्रेग्नेंट होने के बाद शुरुआती महीनां में सेक्स किया जा सकता है। आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के शुरू में सेक्स करने से मिसकैरेज का रिस्क नहीं होता है। हालांकि, जैसे-जैसे महिला की हेल्थ कंडीशन बदलती है, उस बात यह निर्भर करता है कि उसके लिए बाद के महीनां में सेक्स किया जाना सुरक्षित है या नहीं।

प्रेग्नेंसी में पति से कब तक दूर रहना चाहिए?

प्रेग्नेंसी में पति के साथ शारीरिक संबंध बनाया जा सकता है। लेकिन, आखिरी तीन महिला में अगर इसे अवॉएड किया जाए, तो सही है। अगर महिला को सेक्स करने से ब्लीडिंग हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Image Credit: Freepik

Read Next

प्रेग्नेंट महिलाएं सर्दियों में इस तरह करें अपनी त्वचा की देखभाल, नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 13, 2023 13:31 IST

    Published By : Meera Tagore