चौथे अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर 50 हजार लोगों के साथ योग करें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों लोगों के साथ योगासन करेंगे। गौरतलब है कि, करीब बारह सौ एकड़ में बने वन अनुसंधान संस्थान में 44 ब्लॉक बनाया गया है। ये संस्‍थान सौ साल पुराना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चौथे अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर 50 हजार लोगों के साथ योग करें पीएम मोदी


21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारत में भी योग को लेकर अलग-अलग शहरों और संस्‍थानों में लाखों लोग एक साथ योग करेंगे। वहीं दुसरी ओर देहरादून का वन अनुसंधान संस्थान अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के लिए तैयार है। जहां पचास हजार से अधिक लोग एक साथ योग करेंगे। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वयं मौजूद रहेंगे। वह हजारों लोगों के साथ योगासन करेंगे। गौरतलब है कि, करीब बारह सौ एकड़ में बने वन अनुसंधान संस्थान में 44 ब्लॉक बनाया गया है। ये संस्‍थान सौ साल पुराना है।



आपको बता दें कि, बृहस्‍पतिवार को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पीएम मोदी बुधवार की रात को ही देहरादून पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी देहरादून-केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। पीएम के आने के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

योग दिवस के अवसर पर पीएम के मौजूद होने के चलते आयोजन स्‍थल की बिल्डिंग में बाहरी लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। 19 जून से ही अंदर आने पर रोक लगी हुई है। जो अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं, केवल उन्हें आने-जाने की अनुमति है। वन अनुसंधान विभाग को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से उन्‍हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी जो लोग पीएम मोदी के साथ योग कार्यक्रम में हिस्‍सा ले रहे हैं। खासकर रिहर्सल करने वालों को आयोजन स्‍थल पर आने की अनुमति दी गई है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Health News In Hindi

Read Next

कम उम्र में शराब पीने वालों की जा सकती है याददाश्‍त, वैज्ञानिकों का दावा!

Disclaimer