International Yoga Day 2019: पीएम मोदी, अमित शाह और सेना के जवानों ने किया योगासन, जानें कहां और किस-किसने किया योग

21 जून 2019 यानी की आज पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आगे बढ़-चढ़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक मेगा उत्सव के माध्यम से दूसरों को योग करने के लिए प्रेरित किया। 
  • SHARE
  • FOLLOW
International Yoga Day 2019: पीएम मोदी, अमित शाह और सेना के जवानों ने किया योगासन, जानें कहां और किस-किसने किया योग

21 जून 2019 यानी की आज पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) पूरे भारतवर्ष में मनाया गया। इस मौके पर आगे बढ़-चढ़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक मेगा उत्सव के माध्यम से दूसरों को योग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य मंत्रियों ने देश भर के कार्यक्रमों में भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े कई कार्यक्रम विभिन्न देशों में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किए जा रहे हैं। दुनिया भर के सभी भारतीय मिशनों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो संदेश सभी दूतावासों को योग दिवस समारोह की शुरुआत में स्क्रीनिंग के लिए भी भेजा गया है। खुद मोदी पिछले कई सप्ताह से वीडियो के जरिए लोगों में योग का भाव जगा रहे हैं।

कहां-कहां किसने किया योग

  • भारतीय नौसने और सीआईएसएफ कर्मियों ने चेन्नई के मरीना बीच पर योग किया। 
  • भाजपा नेता राम माधव ने त्रिवेंद्रम में किया योग।
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) कर्मियों ने रोहतांग पास पर किया योग। 
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में किया योग।
  • सेना के डॉग यूनिट ने भी लिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा।
  • आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में लद्दाख में किया योग। 
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद के बाहर योग सम्मेलन में लिया हिस्सा।
  • अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में किया योग।
  • आईएनएस विराट पर भी नौसैनिकों ने किया योग।
  • अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीरी सैनिकों ने कुत्तों व घोड़ों के साथ किया योग।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और बाबा रामदेव ने नांदेड़ में किया योग।
  • आईटीबीपी के जवानों ने ओपी दोरजिला पास 19,000 फीट की ऊंचाई पर किया योग।

इसे भी पढ़ेंः शरीर की नाड़ियों को शुद्ध करता है नाड़ीशोधन प्राणायाम, पीएम मोदी ने बताए इसके फायद

राष्ट्रपति ने कहा योग कोई सम्मेलन नहीं

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने योग दिवस के मौके पर कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रपति भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि पिछले वर्षों की तरह, हम इस वर्ष भी योग दिवस मना रहे हैं। यह केवल एक सम्मेलन नहीं बल्कि योग को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का एक तरीका है।

इसे भी पढ़ेंः  रोजाना योगासन के 10 अद्भुत फायदे, शरीर और मन दोनों रहेंगे स्वस्थ

उपराष्ट्रपति ने कहा सबके लिए योग

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने योग दिवस के मौके पर कहा है कि योग मोदी के लिए नहीं बल्कि हमारे शरीर के लिए है। उन्होंने लोगों को इंस्टेंट फूड से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसी वस्तुएं शरीर के लिए हानिकारक साबित होती हैं। हमारे पूर्वजों ने हमें अच्छी खाद्य पद्धतियां दीं हैं। उपराष्ट्रपति ने पिज्जा, बर्गर न खाने को भी कहा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योग को बताया जीवन का अभिन्न हिस्सा।

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

International Yoga Day 2019: बीयर योग क्‍या है? जानें कब और कैसे करते हैं ये योगासन

Disclaimer