Doctor Verified

मॉनसून में हो सकता है इन 5 तरह के संक्रमण का जोखिम, जानें इनसे बचने के तरीके

Infections That Are Common During Monsoon: बारिश के दिनों में काफी उमस बनी रहती है। इस कारण, कई तरह के संक्रमण आपको अपनी चपेट में ले सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून में हो सकता है इन 5 तरह के संक्रमण का जोखिम, जानें इनसे बचने के तरीके

Infections That Are Common During Monsoon And How To Prevent In Hindi: चिलचिलाती धूप के बाद जब मॉनसून का सीजन शुरू होता है, तो ज्यादातर लोगा राहत की सांस लेते हैं। मॉनसून के दिनों में सन स्ट्रोक और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से पूरी तरह राहत दिलाते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि मॉनसून का सीजन स्वास्थ्य की दृष्टि से उतना भी लाभकारी नहीं है। इन दिनों कई तरह के संक्रमण और कई तरह की अन्य बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। उनके बारे में जान लेना बहुत जरूरी है ताकि आप समय रहते उनके बारे में जान जाएं और उचित उपाय की मदद से इनसे बच सकें। इस संबंध में हमने नई दिल्ली स्थित प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसलटेंट डॉ. विजय गुज्जर से बात की।

सर्दी-जुकाम (Cold And Cough)

Cold And Cough

मॉनूसन के दिनों में सर्दी-जुकाम होने वाले सबसे आम संक्रमणों में से एक है। मॉनसून के दिनों में बारिश बहुत ज्यादा होती है और धूप बहुत कम निकलती है। साथ ही, इन दिनों हवा में नमी ज्यादा होने के कारण उमस बढ़ जाती है। ऐसे में सांस संबंधी समस्याओं से ग्रस्त मरीजों की स्थिति काफी प्रभावित हो जाती है। इस कारण नाक बहना, छींकना, खांसी आना, गले में जलन, गले में सूजन जैसी कई समस्याएं हो जाती है। यही नहीं, कभी-कभी सही तरह से देखभाल न किए जाने के कारण, सदी-जुकाम तक हो जाता है। इनसे बचाव के लिए जरूरी है कि जितना संभव हो, बारिश में गीले होने से बचें, अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाएं और स्वच्छ पानी भी पिएं।

इसे भी पढ़ें: मानसून में संक्रमण से बचना है, तो इन चीजों को छूने के बाद जरूर धोएं हाथ

पेट संबंधी संक्रमण (Digestive System Infection)

Digestive System Infection

मॉनसून के दिनों में पानी से संबंधित संक्रमण होने का बहुत खतरा रहता है। दरअसल, साफ पानी न पीने के कारण जॉन्डिस, टाइफॉइड और डायरिया जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो ये पाचन संबंधी संक्रमण की वजह से ये सारी बीमारियां होती हैं। टाइफॉइड तो ऐसी बीमारी है, जो जानलेवा भी साबित हो सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि हमेशा पानी साफ पिएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और शरीर में किसी भी तरह के संक्रमण के लक्षण नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: मॉनसून में इन 5 गलत‍ियों के कारण हो सकता है पैरों में फंगल इंफेक्‍शन, बरतें जरूरी सावधानियां

स्किन इंफेक्शन (Skin Infection)

Skin Infection

मॉनूसन अपने साथ स्किन एलर्जी और स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी लेकर आता है। विशेषकर, अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है या फिर आपको डायबिटीज है, तो स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। इन सबके पीछे उमस एक बड़ा कारण है। उमस की वजह से फंगस, ईस्ट और बैक्टीरिया को भी जन्म देते हैं, जिससे अलग-अलग तरह के स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इन दिनों अपनी स्किन को ड्राई रखें और ढीले तथा सूती के कपड़ें पहनें।

लेप्टोस्पाइरोसिस (Leptospirosis)

यह एक तरह का बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है। यह संक्रमण उन लोगों को खासकर होता है, जिनके शरीर में कहीं घाव लगे हुए हैं। अगर घाव लंबे समय तक खुले रहे, वे पानी के संपर्क में आए और उस मिट्टी तथा गंदा पानी लगता रहे। इस तरह, घाव में संक्रमण हो सकता है, जो तेज बुखार का कारण बन सकता है। लेप्टोस्पाइरोसिस की वजह से ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड में सूजन की समस्या भी हो सकती है। अगर समय पर इसका इलाज न कराया जाए, तो यह लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। इस तरह की गंभीर समस्या से बचने के लिए आपने घाव की देखभाल करें। उचित इलाज कराएं।

image credit: freepik

Read Next

आंख में हर्पीज क्यों होता है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Disclaimer