हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले इन विशेष बातों का रखें ख्याल

आज की तारीख में इंश्योरेंस की महत्ता से कोई भी अंजान नहीं है। खासकर जब बात हेल्थ इंश्योरेंस की, की जाए तो हम सभी सजग रहने में ही समझदारी समझते हैं। लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिये।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले इन विशेष बातों का रखें ख्याल


आज की तारीख में इंश्योरेंस की महत्ता से कोई भी अंजान नहीं है। खासकर जब बात हेल्थ इंश्योरेंस की, की जाए तो हम सभी सजग रहने में ही समझदारी समझते हैं। बावजूद इसके हममें से कई ऐसे लोग हैं जो किसी भी समय हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं। यही नहीं वे हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले उसकी तुलना करना भी जरूरी नहीं समझते। परिणामस्वरूप वे या तो कम फायदा हासिल कर पाते हैं या फिर उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है। सवाल उठता है कि हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? आइये इन्हीं बातों पर एक नजर डालते हैं।

सही समय पर एनरोल करें

अगर आप किसी कंपनी की बजाय खुद ही हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं तो सही समय पर ही एनरोल करें। इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं या फिर इंश्योरेंस पालिसी बेचने वालों की सलाह ली जा सकती है। किसी भी समय को हेल्थ इंश्योरेंस लेने को उपयुक्त कतई न मानें।

गुणवत्ता पर ध्यान दें

मौजूदा समय में तमाम ऐसी वेबसाइटें हैं जिनके जरिये हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि आप उनकी रेटिंग चेक करें, दूसरों के कंपनी विशेष सम्बंधी विचार पढ़ें। इससे आप घाटे से बच सकते हैं।

 

Health Insurance in Hindi

 

आटो रीन्यू न करें

तमाम कंपनियां खुद ही आपके प्लान को रीन्यू कर देती हैं। ऐसा न करने दें। हमेशा अपनी मौजूदा आय के हिसाब से ही हेल्थ इंश्योरेंस का ध्यान रखें। इसके साथ ही अपनी मौजूद वित्तीय स्थिति को भी जहन में रखें। इससे आप बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आटोमेटिक रिप्लेसमेंट प्लान से दूर रहें

कई बार कंपनियां आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को बिन आपसे पूछे अन्य प्लान में रिप्लेस कर देती हैं। ऐसा होने से रोकें। दरअसल आपको इसके लिए सतर्क रहना होगा और हमेशा अपनी हेल्थ इंश्योरेंस की स्थिति पर नजर रखनी होगी। खुद ही बेहतर प्लान का चयन कर रिप्लेसमेंट के लिए कहें। कंपनी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

सुविधा अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस पर नजर रखें

यदि आपको हड़बड़ी न हो तो अपनी सुविधा को प्राथमिकता दें और सही हेल्थ इंश्योरेंस करने का इंतजार करें। मतलब कहने का यह कि सही प्लानिंग करें, उसके बाद उसे अमलीजामा पहनाएं। मसलन आप शिशु जन्म के हेल्थ इंश्योरेंस का रजिस्ट्रेशन पहले से ही कर सकते हैं। अतः इसके लिए आपके पास काफी समय होता है। सो, प्लानिंग कर उसे साकार रूप दिया जा सकता है।

तुरंत नए प्लान को न लपकें

यह ठीक वैसा ही है जैसे कि आप इमर्जेंसी में डाक्टर के पास जाते हैं तो ज्यादा पैसा देकर आते हैं। इसी तरह यदि आप नए प्लान को लपकते हैं तो उसमें आपको अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है और तुलनात्मक रूप से लाभ कम मिलता है।


इसके अलावा कई बार प्लान के लाभ सुनकर हम इतने खुश हो जाते हैं कि उसकी पाबंदियों पर नजर ही नहीं दौड़ाते। जबकि ऐसा करने से भविष्य में उसके खामियाजे भुगतने पड़ते हैं। मसलन यदि आपने कोई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदा है मगर उसमें मैटरनिटी प्लान नहीं है तो भविष्य में यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।


Image Source - Getty

Read More Articles On Healthy Living In Hindi.

Read Next

जानें क्‍यों न सोने से ज्यादा खतरनाक है टुकड़ों में नींद लेना

Disclaimer