Doctor Verified

तनाव से वजाइनल हेल्थ भी हो सकती है प्रभावित,एक्सपर्ट से जानें कैसे?

Stress Impact On Vaginal Health: ज्यादा तनाव लेने से वजाइनल हेल्थ से जुड़ी  समस्याएं हो सकती है। आइये जानें इस बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
तनाव से वजाइनल हेल्थ भी हो सकती है प्रभावित,एक्सपर्ट से जानें कैसे?

How Stress Affects The Female Body: तनाव का असर हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है। ज्यादा तनाव लेने से आपको दिनभर थकावट, कमजोरी, बैचेनी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं इसके कारण सिरदर्द, पेट से जुड़ी समस्याएं, काम में मन नहीं लगना, उदास महसूस करने जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं तनाव का असर हमारी वजाइनल हेल्थ पर भी पड़ता है? जी हां, फिजिकल हेल्थ हमारी वजाइनल हेल्थ से सीधी तौर पर जुड़ी होती है, जिससे इसका असर वजाइनल हेल्थ पर भी पड़ने लगता है। वजाइनल हेल्थ पर तनाव के प्रभावों के बारे में हमें बताया बिजनौर की ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीरज शर्मा ने। 

stress impact on vaginal health

तनाव लेने से वजाइनल हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभाव- Stress Impact On Vaginal Health

पीरियड्स लेट आना  

एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादा तनाव लेने से काफी समय के लिए पीरियड्स रुक सकते हैं। दरअसल, इसके कारण पिट्यूटरी ग्लैंड में पाए जाने वाले रिप्रोडक्टिव हार्मोन रिलीज होना कम हो जाते हैं। इसके कारण पीरियड्स कम आना, ज्यादा दर्द होना, अमेननोरिया, बार-बार पीरियड्स होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

वजाइनल इंफेक्शन का खतरा

स्ट्रेस हार्मोन वजाइना के फ्री ग्लाइकोजन और लैक्टोबैसिली बैक्टीरिया के लेवल को कम कर सकते हैं, जो वजाइनल हेल्थ के लिए जरूरी माने जाते हैं। इसके कारण वजाइना के नेचुरल पीएच लेवल को नुकसान होता है, जो जेनिटल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का कारण बन सकता है। 

इसे भी पढ़े- अगर ये 5 संकेत मिल रहे हैं, तो समझ जाएं हेल्दी है आपकी वजाइना

प्रेग्नेंसी में परेशानी होना

प्रेग्नेंसी में तनाव लेने से समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। इसके कारण प्रीटर्म लेबर(समय से पहले डिलीवरी) और यूट्रीन इंफेक्शन (यूट्रस में इंफेक्शन) का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान तनाव न लेने की खास सलाह दी जाती है। 

सेक्स लाइफ डिस्टर्ब होना

तनाव बढ़ने के कारण शरीर में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन बढ़ने लगता है। इसके कारण शरीर में सेक्स हार्मोन की कमी हो सकती है। ऐसे में सेक्स के दौरान वजाइनल ड्राईनेस और सेक्स में रुचि न होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। 

इसे भी पढ़े- गर्मियों में टाइट कपड़े पहनना वजाइनल हेल्थ को पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए कैसे

वजाइनल डिस्चार्ज बढ़ना

अगर वजाइनल हेल्थ स्वस्थ है, तो वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल होगा। लेकिन तनाव लेने से इस पर उल्टा असर पड़ सकता है। इसके कारण वजाइनल डिस्चार्ज ज्यादा आने लगता है। साथ ही वजाइना से बदबू आने की समस्या भी हो सकती है। 

Read Next

मेंस्ट्रुअल साइकिल त्वचा को कैसे करती है प्रभावित? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer