अगर आप गांजे का सेवन करते हैं, तो हो जाएं सावधान, हो सकता है मसूड़ों के रोग का खतरा

यह तो सबको पता है कि तंबाकू का लगातार उपयोग मसूड़े के रोग के जोखिम को बढ़ा सकता है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि गांजे के कई रूप भी जोखिम बढ़ा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अगर आप गांजे का सेवन करते हैं, तो हो जाएं सावधान, हो सकता है मसूड़ों के रोग का खतरा


गांजे के विभिन्न रूपों- भांग, हशीश या उसके तेल का लगातार सेवन करने से मसूड़ों के रोगग्रस्त होने का जोखिम कई गुना बढ़ सकता है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डेंटल मेडिसिन से जैफर शैरिफ ने बताया, “यह तो सबको पता है कि तंबाकू का लगातार उपयोग मसूड़े के रोग के जोखिम को बढ़ा सकता है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि गांजे के कई रूप भी जोखिम बढ़ा सकते हैं।”

tobacco day

शोधार्थियों ने अध्य्यन के लिए 2,000 वयस्कों का आकलन किया। इनमें करीब 27 प्रतिशत प्रतिभागियों ने बताया कि उन्होंने सालभर तक एक या अधिक बार गांजे का उपयोग किया था।

शोध के मुख्य लेखक शैरिफ ने कहा, “धूम्रपान जैसे अन्य कारकों पर नियंत्रण के बावजूद लगातार परिवर्तित रूप में गांजे का सेवन करने वालों को मसूड़े के रोग होने का खतरा दोगुना होता है।”

यह शोध ‘जर्नल ऑफ पीरियोडोंटोलॉजी’ में प्रकाशित किया गया है।

News Source- IANS

Read More Health Related Articles In Hindi

Read Next

लिवर कैंसर से बचना चाहते हैं, तो करें ये एक काम, होगा फायदा

Disclaimer