Dry Skin Face Pack: मौसम ने तेजी से करवट बदली है। धीरे-धीरे मौसम सर्दियों की ओर बढ़ रहा है। ठंड के दिनों में मौसम के असर से स्किन में भी बदलाव आता है। ठंडी हवा के कारण त्वचा ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन में खुजली, रैशेज और जलन महसूस होती है। ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी है। अंदरूनी हाइड्रेशन के लिए पानी पीने से अच्छा विकल्प और कुछ भी नहीं है। आप शरीर को हाइड्रेट रखेंगे, तो स्किन भी हाइड्रेटेड रहेगी। लेकिन बाहरी पोषण और हाइड्रेशन के लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम शरीर और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है। सर्दियों में बादाम खाना और त्वचा पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। चलिए आपको बताते हैं ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए बादाम का फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे।
ड्राई स्किन के लिए बादाम से बनाएं फेस पैक- Almond Face Pack For Dry Skin
सामग्री: बादाम, कच्चा दूध
विधि:
- बादाम को पीसकर पाउडर बना लें।
- 2 चम्मच बादाम के पाउडर में 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
- जब पेस्ट तैयार हो जाए, तो चेहरे और गर्दन के हिस्से में पेस्ट को अप्लाई करें।
- पेस्ट को त्वचा पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर चेहरे को धो लें।
फेस पैक लगाने का सही तरीका- How to Apply Face Pack
- फेस पैक को लगाने के लिए चेहरे को साबुन और पानी से साफ करें।
- इसके बाद फेस पैक को अप्लाई करें और 30 मिनट के लिए पैक को लगाए रखें।
- फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें और क्रीम या लोशन अप्लाई करें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में 1 से 2 बार अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- डल और ड्राई स्किन के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें इनसे कैसे बचें
बादाम फेस पैक के फायदे- Almond Face Pack Benefits
- बादाम में विटामिन-ई के गुण मौजूद होते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है। बादाम का इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम बनती है।
- बादाम की मदद से त्वचा साफ होती है और गंदगी निकल जाती है।
- बादाम में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं। फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए बादाम का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं।
- फुंसियां, ब्लैक हेड्स, झाइयों और व्हाइट हेड्स जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए बादाम का फेस पैक असरदार माना जाता है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: salonspa.in