आज के समय में लोग अपने मन की बात सामने से न कहकर मैसेज से कहना ज्यादा आसान समझते हैं। लोगों को अपने मन की बात कहने का ये आसान तरीका लगता है, लेकिन पहले के समय में लोग मैसेज से नहीं बल्कि खत लिखकर अपनी बात कहा करते हैं। लेकिन समय के साथ चीजों में बदलाब होता गया है। आज के समय में लोगों को लगता है कि वह मैसेज से बात करके अपने रिश्तों को आगे ले जा सकते हैं लेकिन लोग मैसेज से अपनी बात कहकर जिंदगी में रंग तो भर सकते हैं, पर यहीं मैसेज आपकी जिंदगी को बेरंग भी कर सकते हैं। एक मैसेज की वजह से आपकी हंसती खेलती जिंदगी खत्म हो सकती है, इसलिए आप जब भी अपनी पार्टनर को मैसेज करें तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें। आपकी एक छोटी सी गलती आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Relationship tips: अपने रिश्ते में लाएं फिर वही प्यार और एनर्जी, अपने पार्टनर के लिए करें ये 3 काम
जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो वह अपने सुख-दूख की सभी बातें अपने पार्टनर से करते हैं। वह कभी अपने पार्टनर से बात करते समय नहीं सोचते कि क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन मैसेज पर बात करते समय हम भूल जाते हैं कि हम क्या बोल रहें हैं हम भूल जाते हैं हमारी एक गलत बात हमारे रिश्ते को खराब कर सकती है।
किसी जवाब को hmm बोलकर काम न चलाएं
हम अपने पार्टनर से बात करते समय कुछ बातों को भूल जाते हैं जैसे जब हम एक-दूसरे से बात करते हैं तो हम कभी-कभी उनकी बातों का जवाब hmm करके कर देते हैं जो एक रिश्ते के लिए सही नहीं होता। hmm में जवाब देने से सामने वाले को लगता है कि आपका पार्टनर बात करने में दिलचस्पी नहीं है, जिससे आप दोंनो के बीच तनाव और मनमुटाव आ सकता है।
टॉप स्टोरीज़
बार-बार किसी भी बात को रिपीट न करें
आमने सामने बात करना और मैसेज से बात करने में बहुत फर्क होता है सामने से बात करते समय हमें पता होता है कि हमारे पार्टनर का मूड कैसे है लेकिन मैसेज के समय ये सब नहीं पता होता। इसलिए मैसेज पर बात करते समय किसी भी बात को लेकर बार-बार न बोले, कुछ बातें सामने रहकर सही करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : शादी के बाद दूर रहने के कारण आपके रिश्ते में भी आ रही है कड़वाहट, तो इस तरह अपने रिश्ते में लाएं खुशियां
जब आपका पार्टनर बार हो तो कहां हो न बोलकर कम तक आ रहे हो पूछना चाहिए
एक रिश्ते में बंध जाने के बाद अक्सर हम अपनी हर चीज की जानकारी अपने पार्टनर को देते हैं, लेकिन इसके बाद भी अगर आपके पार्टनर का कहां हो मैसेज आता रहें तो ये एक रिश्ते में तनाव की वजह बन जाती है। इसलिए अगर आपका पार्टनर बार है तो उससे कहां हो न बोलकर कब तक आ रहे हो पूछना ज्यादा सहीं होता है। इससे आपको अपना जवान भी आसानी से मिल जाएगा और दोनों लोग में कोई तनाव भी नहीं होगा।
अपने प्रॉब्लम को सामने से शेयर करें मैसेज पर नहीं
अक्सर लोग जब परेसान होते हैं तो वह ये नहीं देखते की आप आमने सामने बात कर रहे हैं या मैसेज पर बस अपने प्रॉब्लम को बताते रहतेंहैं, लेकिन ऐसा करना गलत हैं जब आपका पार्टनर सामने न हो तो आप उसे अपनी प्रॉब्लम मैसेज पर न बताएं क्योंकि इससे वह भी परेशान होगा और आप भी।
इसे भी पढ़ें : ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके हसबैंड और आपमें है खास बॉन्डिंग, अच्छी मैरीड लाइफ के लिए जरूरी हैं ये बातें
एक रिश्ते को मजबूत बनाएं रखने के लिए आपको मैसेज पर बात करने की जगह सामने से बात करनी चाहिए। क्योंकि मैसेज पर की गई बहुत सी बातें आपके रिश्ते को खराब कर सकती है।
Read More Article On Relationship In Hindi