
Turmeric And Aloe Vera For Acne Scars In Hindi: हल्दी और एलोवेरा का प्रयोग त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है। त्वचा की कई स्थितियों से लड़ने और उनसे बचाव में दोनों ही बहुत प्रभाव हैं। अगर आप नियमित चेहरे पर इन्हें लगाएं तो यह चेहरे के कील-मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है। सिर्फ इतना नहीं मुंहासे ठीक होने के बाद त्वचा पर जो निशान छोड़ते हैं उनसे छुटकारा दिलाने में भी यह बहुत प्रभावी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही सामग्रियां एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होती हैं। यह त्वचा की सूजन, लालिमा दूर करने, घाव भरने, डेड स्किन और गंदगी साफ करने और त्वची की रंगत में सुधार करने में बहुत प्रभावी हैं। यह चेहरे से मुंहासे और उनके निशानों को जल्द साफ करने बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि हल्दी और एलोवेरा का प्रयोग त्वचा के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए कैसे करें? अगर आप भी डार्क स्पॉट्स से परेशान हैं, तो इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि हल्दी और एलोवेरा की मदद से आप इनसे कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
हल्दी और एलोवेरा से मुंहासों के निशान कैसे हटाएं- How To Remove Acne Scars Using Turmeric And Aloe Vera In Hindi
1. दोनों को मिलाकर सीधा चेहरा पर लगाएं
इसके लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच हल्दी पाउडर लेना है। दोनों को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। ऐसा रात में नियमित रात को सोने से पहले करें।
इसे भी पढें: दाग-धब्बे हटाने के लिए लगाएं कॉफी फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका
2. फेस पैक बनाकर लगाएं
इसके लिए आपको एलोवेरा और हल्दी के साथ कुछ अन्य सामग्रियों को भी शामिल करने की जरूरत है जैसे शहद, नींबू का रस या जल। आपको हल्दी और एलोवेरा के पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिलाना है। फिर इसमें नींबू के रस या गुलाब जल दोनों में से कोई भी एक सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेना है। बस आपका फेस पैक तैयार है। इसे सामान्य फेस पैक की तरह चेहरे पर प्रयोग करें। सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग करने से त्वचा को कई लाभ मिलेंगे।
इसे भी पढें: चेहरे से मुंहासों के जिद्दी निशान कैसे हटाएं? जानें 5 आसान तरीके
3. स्क्रब के रूप में प्रयोग करें
त्वचा की डेड स्किन और गंदगी को साफ करने में दोनों ही सामग्रियां बहुत प्रभावी हैं। लेकिन स्क्रब बनाने के लिए आपको हल्दी और एलोवेरा के पेस्ट में एक चम्मच कॉफी पाउडर या पिसे हुए दलिया का पाउडर (कोई भी एक सामग्री) भी डालने की जरूरत है। अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 3-4 मिनट चेहरे की मालिश करें। उसके बाद चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं। सप्ताह में 2-3 बार इस नेचुरल स्क्रब को लगाने से जल्द दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा।
All Image Source: Freepik