बालों के लिए बहुत लाभकारी है रोजमेरी की चाय, जानें इसके प्रयोग का तरीका

Rosemary Tea For Hair Benefits In Hindi: रोजमेरी की चाय सिर्फ पीने से ही नहीं, बल्कि बालों में लगाने से भी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं, ऐसे करें प्रयोग। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए बहुत लाभकारी है रोजमेरी की चाय, जानें इसके प्रयोग का तरीका


Rosemary Tea For Hair Benefits In Hindi: रोजमेरी की चाय का सेवन तो हम सभी करते हैं। यह अद्भुत चाय सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि बालों को स्वस्थ रखने में भी रोजमरी की चाय बहुत लाभकारी साबित हो सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! लुधियाना के गरिमा डाइट क्लिनिक की डायटीशन और डायबिटीज एजुकेटर गरिमा गोयल के अनुसार, "रोजमेरी की चाय में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो हमारे बालों को कई तरह से लाभ पहुंचा सकते हैं।" अब सवाल यह उठता है कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए रोजमेरी की चाय का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? इस लेख में  हम आपको बालों के लिए रोजमेरी की चाय के फायदे और इसके प्रयोग का तरीका बता रहे हैं।

बालों के लिए रोजमेरी चाय के फायदे- Rosemary Tea Benefits For Hair In Hindi

  • बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करती है
  • बाल और स्कैल्प की गंदगी को साफ करती है
  • बालों को मजबूत और चमकदार बनाती है
  • स्कैल्प को एक्टिव करती है और डेड स्किन को साफ करती है
  • डैंड्रफ और स्कैल्प की एलर्जी से छुटकारा दिलाती है
  • सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला बनाती है
Rosemary Tea For Hair Benefits In Hindi

बालों के लिए रोजमेरी चाय कैसे बनाएं- How To Make Rosemary Tea For Hair In Hindi

एक पतीले में 1 लीटर पानी डालें और इसमें एक गुच्छा रोजमेरी की पत्तियां डालें। इसे एक उबाला आने तक गर्म करें और गैस बंद कर दें। इसे ढककर छोड़ दें और नेचुरल तरीके से ठंडा होने दें। बालों में प्रयोग के लिए आपकी रोजमेरी टी तैयार है।

बालों में रोजमेरी की चाय कैसे लगाएं- How Use Rosemary Tea On Hair In Hindi

1. स्प्रे में भरकर प्रयोग करें: आप एक स्प्रे बोतल में रोजमेरी की चाय को भरकर,  नहाने के बाद अपने बालों और स्कैल्प पर छिड़क सकते हैं। उसके बाद बालों को नेचुरल  तरीके से सूखने दें।

2. बाल धोने के लिए प्रयोग करें: नहाने के बाद आप अपना सिर धोने के लिए रोजमेरी की चाय का प्रयोग कर सकते हैं। इसे सूखने दें और उसके बाद सादे पानी से सिर धो लें।

इसे भी पढ़ें: बालों की इन 5 समस्याओं को दूर करता है ओट्स का तेल, इस तरह से करें इस्तेमाल

3. तेल में मिलाकर लगाएं: आप अपने हेयर ऑयल में रोजमेरी की चाय मिलाकर, इसे बालों में लगाकर मालिश कर सकते हैं। इससे भी बालों को जबरदस्त लाभ मिलेंगे।

इस तरह बालों में रोजमेरी की चाय लगाने से बालों की कई आम समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। सप्ताह में 2-3 बार प्रयोग करने से बालों को जबरदस्त लाभ मिलेंगे।

All Image Source: freepik

Read Next

त्वचा और बालों पर अमरूद के पत्तों का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, इस तरह करें इस्तेमाल

Disclaimer