गुलाब का सेवन घटाए वजन

गुलाब का फूल सिर्फ खुशबू और खूबसूरती के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि गुलाब और वजन घटाने के बीच एक गहरा संबंध है। गुलाब का एक खास तरह से इस्तेमाल करने से आप अपना वजन घटा सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको बताया जा रहा है कि कैसे और किस तरह गुलाब से घटा सकते हैं आप अपना वजन।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाब का सेवन घटाए वजन


वजन घटाने के लिए लोग क्या नहीं करते। डाइट पर कंट्रोल, एक्सरसाइज, दवाओं का सेवन आदि। लेकिन जरूरी नहीं कि सबको इनसे फायदा हो भी जाए। वजन घटाने के लिए अगर आप लाख जतन करके भी परेशान हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से आप वजन घटा सकते हैं।

Rose in Hindi

गुलाब के गुण

गुलाब में न केवल एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण हैं बल्कि यह लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक गुणों से भी भरा है। लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक होने के कारण यह मेटाबॉलिज्म ठीक करता है और पेट के टॉक्सिन हटाता है। मेटाबॉलिज्म तेज होने के कारण शरीर में कैलोरी लॉस तेजी से होता है और वजन पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है। आर्युवेद में गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल औषधियां बनाने में किया जाता है।

Rose Flower in Hindi

इस्तेमाल का तरीका

वजन घटाने के लिए गुलाब का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। इसके लिए, करीब 10 से 15 गुलाब की पंखुड़ियां साफ कर लें। इन्हें एक ग्लास पानी में डालकर उबालें। तब तक उबालें जब तक पानी का रंग भूरा और गुलाबी न लगने लगे। इसमें एक चुटकी इलायची पाउडर और स्वादानुसार शहद मिलाएं। अब छन्नी से छानकर इसे चाय की तरह दिन में कम से कम दो बार लें। इसके सेवन से न केवल वजन घटाने में मदद मिलती है बल्कि इसका अरोमा थकान और तनाव से तुरंत राहत देता है और मूड अच्छा हो जाता है।

इस तरह से गुलाब का इस्तेमाल करके आप कुछ ही वक्त में अपना वजन कम कर सकते हैं।



Read More Articles on Weight Loss in Hindi
Image Source - Getty Images

Read Next

एक्सरसाइज से वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों को करें दूर

Disclaimer