
Onion To Cure Pimples In Hindi: जब हम घर से बाहर निकलते हैं, तो हमारी त्वचा प्रदूषण, धूल-मिट्टी, धूप की हानिकारक किरणों के संपर्क में आती है। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन का प्रयोग और वापस लौटने के बाद चेहरे की सफाई करना बहुत जरूरी है। लेकिन हम में से ज्यातार लोग ऐसा नहीं करते हैं। जब आप लंबे समय तक अपने चेहरे की सफाई नहीं करते हैं, त्वचा पर जमा गंदगी और प्राकृतिक तेल आपके रोम छिद्रों में जमा हो जाता है। यह त्वचा पर मुंहासों का कारण बनता है। हालांकि, मुंहासों के लिए कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे बहुत अधिक जंक और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन, शरीर में टॉक्सिन्स की अधिकता आदि।लेकिन क्या आप जानते हैं, मुंहासों को साफ करने और उनके इलाज में प्याज बहुत प्रभावी है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! अगर आप चेहरे पर प्याज का सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो इससे आपको जल्द मुंहासों से छुटकारा मिल सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज में सल्फर प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है, जो त्वचा में तेल के उत्पादन को कंट्रोल करता है। यह मुंहासे वाली त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। जिन लोगों को ऑयली स्किन के कारण मुंहासों का सामना करना पड़ता है, उनके लिए यह एक रामबाण उपाय है। इसके अलावा प्याज में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होते हैं, जो त्वचा से गंदगी, हानिकारक बैक्टीरिया को हटाने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें विटामिन ए, सी और ई जैसी जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं, जो इसे त्वचा के लिए बहुत लाभकारी बनाते हैं। इस लेख में हम आपको प्याज से मुंहासों का इलाज कैसे करें, इसके 3 आसान तरीके बता रहे हैं।
मुंहासे दूर करने के लिए प्याज का ऐसे करें प्रयोग- Ways To Use Onion To Cure Pimples In Hindi
1. प्याज का पेस्ट चेहरे पर लगाएं
1 प्याज लें, इसे मिक्सर में डालकर पीस लें और स्मूद पेस्ट बना लें। इसे एक कोटीर में निकाल लें और चेहरे पर अप्लाई करें। 1-2 मिनट इससे चेहरे की मालिश करें और फिर 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी से अच्छी तरह चेहरा धोएं। ऐसा आप रोजाना रात को सोने से पहले कर सकते हैं।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन वाले लगाएं दही और कॉफी से बना ये स्क्रब, खिला-खिला नजर आएगा चेहरा
2. प्याज का रस चेहरे पर लगाएं
आप मिक्सर में एक प्याज को पीसकर छलनी की मदद से इसका रस निकाल सकते हैं। इस रस में चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर चेहरे पर लगाएं और क्लींजर की तरह प्रयोग करें। आप 15-20 मिनट बाद चेहरा धो सकते हैं या रातभर के लिए भी इसे छोड़ सकते हैं। आप रोजाना चेहरा साफ करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद होते हैं ये ऑयल, कई परेशानियां करते हैं दूर
3. प्याज का फेस मास्क बनाकर लगाएं
एक कटोरी में एच चम्मच प्याज का पेस्ट लें, फिर इसमें 1 एलोवेरा जेल, नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें। बस आपका फेस मास्क तैयार है। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट सूख जाने के बाद धो लें। इसे सप्ताह में 2-3 बार अप्लाई करने से बहुत लाभ मिलेगा।
All Image Source: Freepik