
Washing Face With Green Tea Water Benefits In Hindi: ग्रीन टी सेहत के लिए कितनी लाभकारी है, यह तो हम सभी जानते हैं। आपने अक्सर लोगों को वजन घटाने के लिए ग्रीन टी का सेवन करते देखा होगा। बेहतर पाचन से लेकर दिल को स्वस्थ रखने तक ग्रीन टी के कई फायदे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन टी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं? जी हां, ग्रीन टी के पानी से मुंह धोने से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती हैं। इसमें कई पोषक तत्व और औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ग्रीन टी के पानी में विटामिन बी 2, विटामिन के, पॉलीफेनोल और एंटीऑक्सिडेंट आदि पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। ग्रीन टी के पानी से चेहरा धोने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और अतिरिक्त तेल हटता है। इससे चेहरे पर मौजूद मुंहासे, ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बे साफ होते हैं। ग्रीन टी के पानी में एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स को रोकने में प्रभावी होते हैं। साथ ही, त्वचा की रंगत सुधारने और निखार लाने में मदद करते हैं। इस लेख में हम आपको ग्रीन टी के पानी से मुंह धोने के फायदे (Green Tea Ke Pani Se Muh Dhone Ke Fayde) और इस्तेमाल का तरीका बता रहे हैं -
ग्रीन टी के पानी से मुंह धोने के फायदे - Washing Face With Green Tea Water Benefits In Hindi
मुंहासों को दूर करे
ग्रीन टी का पानी त्वचा की गंदगी साफ करता है और त्वचा में अतिरिक्त सीबम के उत्पादन को भी कंट्रोल करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों की समस्या से छुटकारा दिलाने में प्रभावी है। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो आप ग्रीन के पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं और इस मिश्रण से चेहरे को साफ करें।
एजिंग के लक्षण कम करे
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या से छुटकारा मिलता है। रोजाना ग्रीन टी के पानी से चेहरा धोने से ओपन पोर्स की समस्या कम होती है और त्वचा में कसाव आता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए लगाएं ग्रीन टी के 3 फेस पैक
दाग-धब्बे साफ करे
ग्रीन टी के पानी से मुंह धोने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है। यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है और त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है। इससे दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही, आपको नैचुरली ग्लोइंग त्वचा मिलती है।
त्वचा की सूजन और जलन कम करे
ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं। ग्रीन टी के पानी से मुंह धोने से त्वचा की खुजली, एलर्जी और लालिमा की समस्या से भी राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं ग्रीन टी और गुलाब जल से बना फेस पैक, आएगा निखार
ग्रीन टी के पानी से मुंह कैसे धोएं- How To Use Green Tea water On Face In Hindi
आप ग्रीन टी के पानी से सुबह या रात में सोने से पहले चेहरा धो सकते हैं। ग्रीन टी का पानी बनाने के लिए आप पानी में ग्रीन टी की पत्तियों को उबाल लें और छानकर ठंडा कर लें। फिर इसका प्रयोग चेहरा धोने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, आप ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में भिगोकर रख सकते हैं और इससे अपना चेहरा धो सकते हैं। आप चाहें तो रात में इससे मुंह धोकर, इसे रातभर के लिए त्वचा पर छोड़ सकते हैं।
ग्रीन टी के पानी से मुंह धोने के बाद चेहरे पर साबुन या फेस वॉश का प्रयोग ना करें। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।