Cucumber For Hair : खीरा स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है। इसमें पानी की मात्रा भरपूर रूप से होती है, जो आपके शरीर को हाइड्रेट रखती है। साथ ही इससे स्वास्थ्य को कई अन्य फायदे होते हैं। खीरा खाने के साथ-साथ स्किन और बालों पर लगाया भी जाता है। इससे स्किन और बालों की समस्याएं दूर होती हैं। बालों में इसका इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं। यह डैंड्रफ, झड़ते और टूटते बालों की परेशानी को दूर करने में प्रभावी (cucumber for hair mask) होता है।
बालों पर कैसे करें खीरे का इस्तेमाल? (how to make cucumber hair mask)
बालों पर खीरे का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। आइए जानते हैं बालों पर खीरे का इस्तेमाल करने का तरीका (can we apply cucumber on hair) क्या है?
इसे भी पढ़ें - खीरे और धनिये की पत्तियों से बनाएं ये स्वादिष्ट डिटॉक्स स्मूदी, तेजी से घटेगा वजन
टॉप स्टोरीज़
1. खीरे के जूस से करें मसाज (Cucumber Juice for Hair Benefits)
बालों की ग्रोथ और शाइनिंग के लिए खीरे के जूस का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों के लिए बहुत ही असरदार नुस्खा साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से 1 से 2 खीरा लें। इसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद खीरे के जूस को एक कटोरी में रख लें।
तैयार खीरे के जूस को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और स्कैल्प की सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से मसाज करें। करीब 10 मिनट तक मसाज करने के बाद कुछ देर के लिए इसे बालों में लगा हुआ रहने दें। बाद में पानी से अपने बालों को धो लें। ध्यान रखें कि बालों को धोने के दौरान शैंपू का इस्तेमाल न करें। इससे बालों में खीरे का पोषण अच्छी तरह से एब्जॉर्ब नहीं हो पाएगा।
2. बालों में लगाएं खीरे का रस और नींबू (Cucumber and Lemon for Hair)
खीरे का जूस और नींबू के रस का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की परेशानी को दूर किया जा सकता है। बालों में इसका इस्तेमाल करने के लिए आधा कप खीरे का जूस लें। इसके बाद इसमें 2 बड़े चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। दोनों सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इस पैक को अपने बालों पर लगाएं। करीब 30 मिनट से 1 घंटे बाद बालों को धो लें। इस पैक को लगाने के करीब 1 से 2 दिनों तक शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें - वजन कम करने में मददगार है खीरे का डाइट प्लान (Cucumber Diet Plan), डायटीशियन से जानें इसके फायदे-नुकसान
3. बालों के लिए खीरे का जूस और दही है असरदार (Cucumber and Curd Hair Mask)
खीरे का जूस कई तरह के पोषक तत्वों जैसे- पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिंस से भरपूर होता है। इसकी मदद से आपके बालों को मजबूती मिलती है। वहीं, दही आपके बालों को नमी प्रदान करता है। इन दोनों का मिश्रण बालों की कई समस्याएं दूर कर सकता है। साथ ही बालों में चमक लाने में भी असरदार होता है।
खीरे और दही का हेयर पैक इस्तेमाल करने के लिए 1 कप खीरे का जूस लें। इसमें 2 बड़े चम्मच दही मिक्स करें। तैयार पैक को अपने बालों पर लगाएं। करीब 30 मिनट बाद शैंपू से अपने बालों को धो लें। इससे बालों की चमक बढ़ेगी। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो से तीन बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें।
खीरा आपके बालों के लिए काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको खीरे से किसी तरह की परेशानी होती है, तो इन हेयर पैक का इस्तेमाल न करें। वहीं, अगर आप पहली बार इस तरह के हेयर पैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि किसी भी तरह की एलर्जी से बचाव किया जा सके।