
Carrot For Hair: सर्दियां आते ही बाल ड्राई और फ्रिजी होने लगते हैं। सर्द हवाओं और कोहरे के कारण बालों के झड़ने, टूटने और डैंड्रफ की समस्या भी सर्दियों के मौसम में आम मानी जाती है। सर्दियों के मौसम में बालों को होने वाली समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के क्रीम, शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस सीजन में आप अपने बालों के लिए कुछ नेचुरल खोज रहे हैं तो गाजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में बाजार में आसानी से मिल जाने वाली गाजर न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि बालों की सुंदरता में भी चार चांद लगा देती है। तो चलिए आज जानते हैं बालों के लिए गाजर का इस्तेमाल कैसे करें।
बालों के लिए गाजर का इस्तेमाल कैसे करें?
सर्दियों के मौसम में बालों की समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए आप गाजर के तेल, गाजर के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज बाजार में कई कंपनियों के गाजर के तेल मौजूद हैं आप उन्हें खरीद सकते हैं और एक आम तेल की तरह प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप बालों के लिए गाजर के मास्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसे बनाने का तरीका नीचे दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः Fat to Fit: हेमलता सिंह ने इन तरीकों से घटाया 26 किलो वजन, कुछ दिनों में बदल गया लुक
बालों में कैसे लगाएं गाजर का मास्क- How To Apply Carrot In Hair
1. केला और गाजर
सर्दियों के मौसम में बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए आप गाजर और केले के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। गाजर में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं।
- गाजर और केले का हेयर मास्क बनाने के लिए गाजर और केले के 1-1 पीस लेकर मिक्सी में अच्छे से पीस लें।
- गाजर और केले के मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें और इसमें 1/2 चम्मच ऑलिव आयल मिलाएं।
- इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद को मिलाएं और थोड़ा सा मिक्स कर लें।
- इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं और थोड़ी देर के लिए सूखने दें।
- 15 से 20 मिनट के बाद बालों से गाजर और केले के हेयर मास्क को सिर्फ पानी से क्लीन करें।
- इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने के 1 दिन बाद ही शैम्पू या कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
- गाजर और केले के हेयर मास्क डैंड्रफ की समस्या से भी राहत दिलाने में मददगार हो सकता है।
2. गाजर और नारियल का तेल
गाजर और नारियल के तेल के पोषक तत्व जब एक साथ मिलते हैं तो बालों में होने वाले डैंड्रफ, ड्राइनेस और फ्रीजी नेस से राहत दिलाने में मदद करते हैं। नारियल के तेल में पर्याप्त मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के लिए काफी लाभकारी साबित होते हैं।
- गाजर और नारियल के तेल के हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले 1 गाजर को छीलकर कद्दूकस कर लें।
- अब एक बाउल में गर्म पानी करें और गाजर को छोटे टुकड़ों में काटकर इसे पका लें।
- जब गाजर ठंडा हो जाए तो इसका एक अच्छा सा पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट में 1 चम्मच नारियल तेल को मिलाएं और आप हेयर मास्क तैयार है।
- नारियल के तेल और गाजर के हेयर मास्क को बालों की जड़ और सिरे तक लगाएं।
- आधे घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको बालों की ड्राईनेस, खुजली और रूसी से राहत मिल जाएगी।
Pic Credit: Freepik.com