
How To Use Amla For Hair Dandruff: आंवला का सेवन सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही यह हमारी त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी है। विटामिन सी जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह फल बालों के स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह से लाभकारी है। यह प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस आदि से भी भरपूर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, डैंड्रफ की समस्या के लिए भी यह एक रामबाण उपाय है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! स्कैल्प में रूसी, फंगस, डेड हेयर फॉलिकल्स और स्किन, बैक्टीरिया आदि को साफ करने में आंवला बहुत लाभकारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी मौजूद होता हैं। जिससे यह डैंड्रफ हटाने में बहुत प्रभावी है, साथ ही बालों की कई अन्य समस्याएं दूर करने में भी मदद करता है।
अब सवाल यह उठता है कि डैंड्रफ साफ करने के लिए आप आंवला का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? यह सवाल अक्सर लोगों द्वारा पूछा भी जाता है। अगर आपको भी डैंड्रफ के कारण लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और इससे छुटकारा पाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हम आपके आंवला से डैंड्रफ हटाने के 3 तरीके (amla se dandruff hatane ka tarika) बता रहे हैं।
आंवला से डैंड्रफ हटाने का तरीका- Ways To Use Amla To Remove Dandruff In Hindi
1. आंवला हेयर पैक लगाएं
यह इसके प्रयोग का एक आसान और बहुत प्रभावी तरीका है। इसके लिए 2 आंवला को पीसकर पेस्ट बना लेना है, हालांकि आप इसके पाउडर का भी प्रयोग कर सकते हैं। एक पैन में नारियल या सरसों तेल गर्म रखने रखें। फिर इसमें आंवला का पेस्ट या पाउडर डालें और 1-2 मिनट पकाएं। इसे ठंडा कर लें और 1-2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाएं। आपका आंवला हेयर पैक तैयार है। इसे स्कैल्प से लेकर पूरे बालों में लगाकर 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद किसी हल्के या हर्बल शैंपू की मदद से धो लें।
इसे भी पढें: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कपूर का तेल कैसे बनाएं? जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका
2. प्याज के रस में मिलाकर लगाएं
प्याज का रस भी डैंड्रफ और बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। आंवला और प्याज के रस का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले एक कप या जरूरत के अनुसार प्याज का रस लेना है, फिर इसमें आंवला पाउडर डालकर थोड़ा गैस पर पकाएं। इसमें कोई हेयर ऑयल भी मिला सकते हैं। इसे ठंडा करके बालों में 3-4 घंटों के लिए लगाएं और धो लें।
इसे भी पढें: हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए पिएं ये आयुर्वेदिक चाय, बाल बनेंगे घने और मजबूत
3. एलोवेरा के साथ प्रयोग करें
प्याज के रस की तरह एलोवेरा भी कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। आप कोई भी हेयर ऑयल लेकर इसमें आंवला को पका सकते हैं, इसे ठंडा करें और फिर एलोवेरा जेल मिला लें। सिर धोने से कम से कम 4 घंटे पहले बालों में जरूर लगाएं
इस तरह आंवला का प्रयोग करके आप डैंड्रफ से जल्द छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग जरूर करें।
All Image Source: Freepik