सफेद बालों को काला करेगा आंवला पाउडर और नारियल तेल की मिश्रण, इस तरह करें इस्तेमाल

Amla And Coconut Oil For Hair Grey Hair: सफेद बालों को नेचुरली काला करने में आंवला और नारियल तेल का मिश्रण बहुत फायदेमंद है, जानें अन्य फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
सफेद बालों को काला करेगा आंवला पाउडर और नारियल तेल की मिश्रण, इस तरह करें इस्तेमाल

Amla Powder And Coconut Oil Benefits For Grey Hair: बालों में नारियल तेल का प्रयोग सभी करते हैं। बालों में नारियल तेल लगाने से बाल स्वस्थ रहते हैं और बालों की कई समस्याएं भी दूर होती हैं। वहीं आंवला भी एक बेहतरीन फल है, जिसका न सिर्फ सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, बल्कि इसका प्रयोग बालों में करने से भी बहुत फायदे मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, जब आप नारियल तेल में आंवला मिलाकर बालों में अप्लाई करते हैं, तो यह बालों की कई समस्याओं के लिए एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! सिर्फ इतना ही नहीं, यह मिश्रण समय से सफेद बालों की समस्या दूर करने और बालों को नेचुरली काला बनाने में भी बहुत प्रभावी है। बस आपको सही तरीके से इसे बालों में अप्लाई करना है। इस लेख में हम आपको सफेद बालों का काला करने के लिए आंवला और नारियल तेल का प्रयोग कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Amla And Coconut Oil Benefits For Hair

आइए पहले जानते हैं बालों के लिए आंवला और नारियल तेल के फायदे- Amla And Coconut Oil Benefits For Hair

नारियल तेल को बालों की कई समस्याओं का काल माना जाता है, क्योंकि इसमें हेल्दी फैट्स, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। वहीं आंवला की बात करते हैं तो यह भी विटामिन सी और एंटिऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। जब आप नारियल तेल और आंवला को साथ में मिलाकर बालों में अप्लाई करते हैं, तो इससे कई समस्याएं दूर करने में मदद मिलती है जैसे:

  1. ड्राई और फ्रिजी हेयर की समस्या दूर होती है और बालों में नेचुरली चमक आती है।
  2. यह बालों के विकास में तेजी लाने और नए बाल उगाने में मदद करता है, जिससे गंजेपन री समस्या को रोकने में भी मदद मिलती है।
  3. स्कैल्प में एलर्जी, खुजली और डैंड्रफ आदि से छुटकारा दिलाने में यह कॉम्बिनेशन बहुत लाभकारी है।
  4. यह बालों का झड़ना रोकने और उन्हें जड़ से मजबूत बनाने में मदद करता है।
  5. यह बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है, जिससे आपको घने, लंबे, शाइनी और मजबूत बाल पाने में मदद मिलती है।

आंवला पाउडर और नारियल तेल से बाल काले कैसे करें- How To Use Amla Powder And Coconut Oil For Grey Hair

सफेद बालों की समस्या दूर करने और उन्हें नैचुरली काला बनाने के लिए आपको एक पैन या कढ़ाई में नारियल तेल डालना है। उसके बाद इसमें 2-3 चम्मच आंवला पाउडर डालना है और अच्छी तरह पकाना है। आप चाहें तो इसमें मेहंदी पाउडर भी डाल सकते हैं। इससे बालों को जल्द काला करने में मदद मिलेगी। जब मिश्रण काला हो जाए, तो गैस को बंद कर दें। इसे ठंडा होने दें। इस मिश्रण को बाल धोने से कम से कम 3-4 घंटे पहले बालों में लगाकर छोड़ दें। उसके बाद शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं, इससे आपको जल्द परिणाम देखने को मिलेंगे।

All Image Source: freepik

Read Next

बालों को मजबूत बनाने के लिए लगाएं ये 5 तेल, मिलेंगे और भी फायदे

Disclaimer